पटना। बिहार में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। अभी तक पटना सहित कई जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी तो वहीं मंगलवार की देर शाम से शुरु हुई झमाझम बारिश ने राहत दी। वहीं आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से निचले इलाकों में आंशिक जलजमाव की स्थिति भी बन गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना में मंगलवार को लगभग 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी आंशिक बारिश के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। पटना समेत कई जिलों में गर्जन-तड़ित, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। गुरुवार को बांका, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास और भभुआ के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। अगले सात दिनों तक राज्य में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार के जिलों में दिखेगा। मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश राहत नहीं आफत बन सकती है, इसलिए सावधान रहे और अति आवश्यक हो
21 अगस्त को भभुआ, रोहतास, बांका, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश, अन्य जिलों में मध्यम से तेज बारिश। 22 अगस्त को रोहतास, नालंदा, शेखपुरा और मुंगेर में अति भारी बारिश। बेगूसराय, बांका, जमुई, नवादा, लखीसराय, गया, जहानाबाद, पटना और औरंगाबाद में भारी बारिश। 23 अगस्त को पटना, भोजपुर और बक्सर में अति भारी बारिश। वैशाली, समस्तीपुर, नवादा, जहानाबाद, अरवल, गया, औरंगाबाद, रोहतास और भभुआ में भारी बारिश। 24 अगस्त को भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद में भारी बारिश। तो वहीं 25 अगस्त को नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर में भारी बारिश, दक्षिण बिहार के अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश और उत्तर बिहार में हल्की बारिश।
You may also like
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार जब दुकान के अंदर मचा हंगामाˈˈ देखकर सब हुए दंग
आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारी का डीएम ने किया समीक्षा
संभागीय आयुक्त पुलिस महानिरीक्षक जम्मू ने कठुआ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, शीघ्र राहत और सेवाओं की बहाली का आश्वासन
अरुण प्रभात राहत सामग्री लेकर कठुआ के आपादा प्रभावित इलाकों में पहुँचे
कमलनाथ ने लोकसभा में पेश हुए तीनों संशोधन विधेयकों को बताया अलोकतांत्रिक