Next Story
Newszop

जोधपुर में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया नेत्र वार्ड का लोकार्पण

Send Push
image

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल पहुंचे, जहां उनका स्वागत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी. एस. जोधा और एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने किया। इस मौके पर समाजसेवी नरेश सुराणा और दिलीप सुराणा ने भी केंद्रीय मंत्री की अगवानी की।

मंत्री शेखावत ने लालचंद सुराणा - सरदार देवी सुराणा स्मृति नेत्र वार्ड का लोकार्पण किया, जिसे समाजसेवी डॉ. अक्षय सुराणा द्वारा नवीनीकृत किया गया है। इस वार्ड का निर्माण महावीर इंटरनेशनल सनसिटी पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने की, जबकि विधायक अतुल भंसाली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप सुराणा और सचिन सुरेश छाजेड़, उपाध्यक्ष सुरेश गांधी, पारस कवाड़ और कोषाध्यक्ष सुधा गर्ग सहित कई अन्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस वार्ड को आर्किटेक्ट रवि नूपुर जैन ने डिज़ाइन किया है, जो नेत्र रोगियों के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा के रूप में विकसित किया गया है। कार्यक्रम में समाजसेवी निर्मल गहलोत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि सरकारी अस्पतालों में समाजसेवियों और भामाशाहों द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। सुराणा परिवार जैसी पहल से प्रेरित होकर और भी परिवार आगे आएंगे। मोदी सरकार स्वस्थ भारत के लक्ष्य की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now