
अररिया । एनडीए की ओर से घोषित बिहार बंद का असर अररिया जिला में सुबह से ही है।अररिया में जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में अररिया शहर सहित संपूर्ण जिले में भाजपा कार्यकर्ता बिहार बंद को सफल बनाने में लगे हैं।फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के साथ भाजपा और जदयू नेताओं का अलग अलग समूह बाजार बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे और बाजार को बंद कराया। भाजपा नेता शंभू साह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद कराया और नारेबाजी करते हुए बाजार का भ्रमण किया।शहरी क्षेत्र के अलावा कस्बाई इलाकों में भी बाजार बंद कराने के लिए भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हुए है।
मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के मंच पर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को गाली दिया गया,जो बर्दाश्त से बाहर है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिवंगत मां को गाली दिया जाना, विपक्षी दलों के चाल,चरित्र को दर्शाता है और यह गाली संपूर्ण मां के लिए गाली है,जिसके प्रतिकार स्वरूप भाजपा सहित एनडीए के घटक दलों के नेता सड़क पर उतरे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभू प्रसाद साह ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली का अपमान हिन्दुस्तान नहीं सहेगा।विपक्षी नेताओं के इस करतूत का प्रतिकार बिहार के हरेक नागरिक कर रहे हैं।उन्होंने बंद को सफल बनाने की दिशा में कारोबारियों की सहभागिता पर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
बंद को सफल बनाने में विधायक समेत सुमन सिंह,मनोज झा,धीरज पासवान,बीरेंद्र प्रसाद मिंटू,गुंजन सिंह,संदीप कुमार,सुरेश केशरी,केशव सिंह,मनीष सिंह,अमित निराला, मोदानन्द दास,मनोहर मंडल, लालो ठाकुर,सूरज टुनटुन,मनोज सोनी,प्रेम केशरी,आयुष कुमार,प्रवीण कुमार,रमेश सिंह,राहिल खान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कराया।
You may also like
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें
पितृ पक्ष विशेष : माता सीता का श्राप और पिंडदान की पवित्रता, गयाजी की अनूठी महिमा
धर्म कर्म : मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग पर करें पूजा, आपको मिलेगा विशेष फल
बासी भोजन और बार-बार गरम करने की आदत जिंदगी में घोल रही जहर, शरीर बना रही बीमार
गहलोत के बयान पर अशोक परनामी का पलटवार, वीडियो में समझें बीजेपी मजे के लिए नहीं, जनसेवा के लिए करती है राजनीति