
चित्तौड़गढ़। रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी और उसकी मां पर एसिड अटैक करने वाले आरोपित को रेलवे थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एसिड अटैक के बाद खंडहर में छिप गया था, जिसे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया। एसिड अटैक में नाबालिग किशोरी की आंखों की रोशनी चली गई है। मां व बेटी सुबह शौच के लिए गए तब एसिड अटैक की घटना हुई थी। फिलहाल आरोपित से रेलवे थाना पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग किशोरी और उसकी मां पर रेलवे स्टेशन पर यह वारदात हुई। एक परिवादिया ने पुलिस थाने पर जुबानी शिकायत की थी, जिस पर धारा 124 (1) बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रार्थिया ने शुक्रवार को थाने पर जुबानी बताया कि वह भीख मांग कर परिवार का भरण पोषण करती है। वह गुरुवार को अजमेर से ट्रेन में चित्तौड़गढ़ आए थे। उसके पति गरीब हैं तथा तीन बच्चो के साथ एक माह पूर्व रमजान माह में गांव से निकले थे। गुरुवार रात को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर रुके थे। यहां गुरुवार सुबह अपनी बेटी के साथ सुबह 6 बजे शौच के लिए प्लेटफार्म एक से आगे भीलवाडा की तरफ करीब 200 मीटर पटरी के पास झाडी में गए। तभी एक युवक पिट्ठु बैग लटकाए उधर आया, जिसने नीले कलर शर्ट की पहनी थी। इसके दाढ़ी भी थी, जिससे वह मुस्लिम लग रहा था। इसके हाथ में ठण्डे की बोतल पकड कर लाया, जिसमें पीला कलर का पदार्थ भरा हुआ था। यह युवक आगे आया तो उसकी बेटी ने रोका।
इस पर युवक ने बोतल में भरा पदार्थ बेटी के आंखों पर डाल दिया। इससे वह चिल्लाई तो प्रार्थिया युवक को पकडने भागी। युवक ने उस पर भी पदार्थ फेंक दिया, जिससे हाथ झुलस गया। आरोपित युवक पटरी से बस स्टैंड की तरफ भाग गया। बेटी की आंखों में दर्द एवं जलन हो रहा था। इस पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि उसकी पुत्री की एक आंख की स्थाई रोशनी चली गई। वहीं दूसरी आंख की 90 प्रतिशत रोशनी चली गई है। इस पर रेलवे थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया तथा रेलवे थानाधिकारी अनिल देवल के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस टीम ने शहर के सरकारी व गैर सरकारी भवनों, दुकानों, पार्क इत्यादि जगह तलाश की। सैकडों कैमरों की फुटेज खंगाले। इसमें काफी दूरी से आरोपित के एसिड फेंकने का परछाईनुमा खाका नजर आया। इस पर अभय कमाण्ड के कैमरे की मदद से आरोपित ऑटो में बैठता नजर आया। बाद में भी वह फुटेज में दिखा। ऑटो के नंबर से जांच की तो आरोपित के चंदेरिया रेलवे स्टेशन जाने की बात सामने आई। यहां पुलिस ने ऑटो चालकों से पूछताछ की। इन्हें सीसी टीवी वीडियो दिखाए। इनकी मदद से रेलवे स्टेशन चन्देरिया के दो किलोमीटर की परिधि में आरोपित की तलाश की। यह आरोपित चन्देरिया रेलवे स्टेशन के पास खण्डरों में छुपा हुआ बैठा मिला इसे आरपीएफ स्टॉफ व ऑटो चालकों की मदद से दस्तयाब कर थाने लेकर आए। फिलहाल इसको बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है। आरोपित की पहचान मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में महू थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर टाल निवासी मोहम्मद इस्माइल पुत्र मोहम्मद हारुन के रूप में हुई है। रेलवे थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है।
You may also like
पहलगाम आतंकी हमले की Shoaib Akhtar सहित इन पाक क्रिकेटरों पर गिरी गाज, भारत ने लगा दिया है ये प्रतिबंध
Tripti Dimri Sets Internet Ablaze with Glamorous Beach Photos — See Latest Pictures
6 महीने से एकदम सुनसान पड़ा हुआ था मकान. एक दिन जब खोलकर देखा फ्रिज तो उसके अंदर था कुछ ऐसा कि उड़ गए होश ⤙
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ⤙
Rashifal 29 April 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा, आपका अटका काम पूरा होगा, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल