रुड़की। हरिद्वार जनपद के लक्सर पुलिस ने शनिवार को अवैध खनन में लिप्त दो वाहनों का पकड़कर सीज कर दिया है। यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की चल रही मुहीम का हिस्सा है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि जनपद में चल रहे अवैध खनन और ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान अवैध खनन करते हुए एक ट्रक और एक ट्रैक्टर दो वाहनों को पकड़ा। पकड़े गए वाहनों को मौके पर ही अवैध खनन और ओवरलोडिंग के आरोप में सीज किया गया। वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है और खनन के स्रोत और परिवहन से जुड़ी जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी अन्य लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने बताया कि अवैध खनन रोकथाम के लिए क्षेत्र में लगातार गश्त और चेकिंग की जा रही है ताकि खनन माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके। अवैध खनन और अवैध तस्करी में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
You may also like

चंदन तोˈ सिर्फ छलावा है, ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो में तो आ जाएगी BMW कार﹒

बुढ़ापा रहेगाˈ दूर कोसों दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन﹒

मयना में 12 हजार महिलाओं की 'लक्ष्मी भंडार' योजना तीन माह से बंद

आपदा में टूटे पुल का विकल्प न मिलने से खड्ड से होकर आ रही टैक्सी सवारियां सहित पलटी

विदेशों में नर्सों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने शुरू किया ओवरसीज रोजगार प्रोजेक्ट: राजेश धर्माणी




