भागलपुर। शब्दयात्रा भागलपुर के संरक्षक द्वय राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली के सुपुत्र नकुल सिंह नेपाली एवं सहदेव सिंह नेपाली के निधनोपरांत रविवार को श्रीराम नवमी के पावन दिवस पर साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था शब्दयात्रा भागलपुर की नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। पूर्व की तरह इस बार पुनः कविवर गोपाल सिंह नेपाली के सम्माननार्थ उनकी एकमात्र संतान कमला कुंदर उर्फ कमला सिंह नेपाली सर्वसम्मति से शब्दयात्रा भागलपुर की वरीय-संरक्षिका घोषित की गईं। इसके साथ ही नेपाली जी की शव यात्रा में लंबे समय तक शामिल रहने वाले भागलपुर महानगर के समाजसेवी रामरतन चुड़ीवाला एवं खानकाह-ए-पीर दमड़िया के सज्जादानशीं सैय्यद शाह फकरे आलम हसन को संरक्षक मनोनीत किया गया।
स्वागताध्यक्ष के रूप में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका प्रोफेसर (डॉ) नीलू कुमारी को मनोनीत किया गया। अध्यक्ष के तौर पर एकबार पुनः वरिष्ठ पत्रकार कवि लघुकथाकार पारस कुंज का सर्वसम्मति से चयन किया गया। बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न रंगकर्मी डॉ जयंत जलद और साप्ताहिक और पाक्षिक-पत्र जमाने के पत्रकार दुग्धैश्वरनाथ (पीपल गाछ) चौक को पहली बार वेरायटी चौक लिखने वाले योगेन्द्र कुमार मिश्र को प्रेस प्रभारी बनाया गया है।
संयोजक के रूप में महेन्द्र मयंक एवं प्रोफेसर डॉ सत्यम शरणम् तथा उनके साथ विकास जैन और जिज्ञासा दत्त के सांस्कृतिक पिता देवाशीष दत्त को सह-संयोजक मनोनीत किया गया। उल हो कि राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली की स्मृति और सम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए दीपावली 2004 में पारस कुंज की पहल पर शब्दयात्रा भागलपुर की स्थापना की गई थी।