जयपुर । जयपुर में सोमवार देर रात एक बेकाबू एसयूवी कार ने नौ लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर घायल है। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज रफ्तार एसयूवी ने करीब 7 किलोमीटर तक शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में तांडव मचाया। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जब एमआई रोड से गुजरती बेकाबू कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद कार तंग गलियों की ओर मुड़ गई और वहां भी तबाही मचाई।
एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार आरोपी चालक उस्मान खान (62) द्वारा सबसे ज्यादा टक्कर लगभग 500 मीटर के दायरे में मारी गई। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित संतोष माता मंदिर के समीप उस्मान ने पहले स्कूटी और बाइक को टक्कर मारी, उसके बाद सड़क पर गिरे लोगों को रौंदते हुए तेज रफ्तार में भाग निकला। इसके बाद थाने के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इस हादसे में शास्त्री नगर के वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), नाहरगढ़ रोड के मोनेश सोनी (28) और मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44), संतोषी माता मंदिर के पास की रहने वाली दीपिका सैनी (17), गोविंदराव जी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) घायल हो गए। इन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ममता कंवर और अवधेश पारीक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कार चालक का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था। आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राणा कॉलोनी का निवासी है और विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी रोष है। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने नाहरगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। हादसे के बाद सांसद मंजू शर्मा, विधायक अमीन कागजी समेत अन्य नेता भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे।
You may also like
रविवार के डबल हेडर के बाद मैदान पर बल्ले की जांच एक नियमित मामला बन जाएगा
4 महीनों के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई, मार्च में 2.05% रही, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
जब दिल्ली में नहीं था प्रदूषण…, शेखर कपूर ने सुनाया बचपन का किस्सा
हजारीबाग में बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या