
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार को) ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे और यहां निकलने वाली भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। ग्वालियर व्यापार मेला के मुख्य द्वार से मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अगुआई में अपरान्ह लगभग तीन बजे भव्य तिरंगा यात्रा शुरू होगी। तिरंगा यात्रा के उपलक्ष्य में दोपहर 2 बजे से ही रंगारंग एवं देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मेला के मुख्य प्रवेश द्वारा से तिरंगा यात्रा आगे बढ़ेगी। मुख्यमंत्री इस तिरंगा यात्रा में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार तक शामिल होंगे। इसके बाद तिरंगा यात्रा आकाशवाणी तिराहा व तानसेन रेसीडेंसी तिराहा होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया तिराहे तक पहुँचेगी।
उन्होंने बताया कि भारतीय आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा थामकर इस यात्रा में बाइकर्स, सैन्य व पुलिस बल के जवान, एनसीसी की सभी विंग, भूतपूर्व सैनिक, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न शासकीय, सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण शामिल होंगे। यात्रा का सम्पूर्ण मार्ग तिरंगामय होगा। बीच-बीच में विभिन्न स्थानों पर बने मंचों पर देश भक्ति व भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे। साथ ही जगह-जगह पर रंगों व फूलों की रंगोलियां और आजादी व देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की वेशभूषा में सजे-धजे बच्चे व कलाकार भी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहरवासियों से तिरंगा रैली में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे तिरंगा यात्रा के सुव्यवस्थित आयोजन में सहभागी बनें। साथ ही इस दौरान यातायात को सुगम बनाए रखने में सहयोग करें।
You may also like
Aaj ka Rashifal 13 August 2025 : आज का भविष्यफल को मिलेगी सफलता या बढ़ेंगी मुश्किलें? जानें अपनी राशि का हाल
वाराणसी: बीएचयू प्रोफेसर पर हमला करने वाला मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी