पटना। नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के पाचंबा गांव में बिजली काटने को लेकर विवाद हो गया गई हैं। दबंगों ने राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद चौहान समेत 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पीड़ितों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग, जिनके घर के पास बिजली का पोल और ट्रांसफॉर्मर है, आधी रात में करीब 50 घरों की बिजली काट देते हैं। यह लगातार हो रहा था। विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। घायलों का इलाज नवादा के सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित परिवारों ने थाने में लिखित शिकायत दी है। बिजली विभाग के कर्मचारी जब मामले को समझने पहुंचे, तो उनके साथ भी दबंगों ने दुर्व्यवहार किया।
पीड़ितों ने दो वीडियो जारी किए हैं। एक में पूरा गांव अंधेरे में दिखाया गया है, दूसरे में कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए हैं। परनडाबर थाना प्रभारी नवनीत कुमार ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवेदन के आधार पर जांच की जाएगी और समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
You may also like
Ice Age Fire-Making Skills Uncovered: Ancient Europeans Used Bones, Fat, and Wood for Hearths
आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई का छापा, संजय सिंह ने गुजरात से क्यों जोड़ा
दामाद के साथ भागी सास बोली- मेरी बेटी ही सारे फसाद की जड़, राहुल से बात करने पर टोकती थी...
भाई-बहन के रिश्ते पर लगा दाग: प्रेग्नेंसी और शादी का विवादित खुलासा
ओमान में भारतीय लड़कियों का दर्दनाक अनुभव: 18 घंटे काम और यौन शोषण