
अशेाक नगर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (गुरुवार को) अशोक नगर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 03.45 खनियाधाना जिला शिवपुरी से प्रस्थान कर सायं 05.45 बजे झागर बमुरिया आएंगें एवं यहां आग की घटना से प्रभावित खेतों का दौरा करेगें।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सायं 06.15 बजे झागर बमुरिया से प्रस्थान कर रात्रि 09.45 बजे किला कोठी चंदेरी पहुंचेंगे एवं यहां रात्रि विश्राम करेगें। सिंधिया अगले दिन 11 अप्रैल को प्रात: 10.15 बजे किला कोठी चंदेरी से प्रस्थान कर प्रात:11 बजे विरासत द स्टोन विलेज विक्रमपुर चंदेरी पहुंचेंगे एवं पर्यटक गृह प्रवास का उद्घाटन करेगें। दोपहर 12 बजे विरासत द स्टोन विलेज से प्रस्थान कर दोपहर 01.30 बजे आनंदपुर पहुंचेंगे एवं श्री आनंदपुर धाम कार्यक्रम में भाग लेगें। अपरान्ह 04.30 बजे आनंदपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।