हरिद्वार । लघु व्यापार संगठन ने फुटपाथ पर चाट पकौड़ी एवं तैयार भोजन सामग्री विक्रेताओं का सर्वे कराकर अलग से स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग की है। इस वास्ते लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बुधवार को बिरला चौक से कुंभ मेला शताब्दी तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया।
लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड के सभी नगर निकायों में फुटपाथ पर खाद्य वस्तु बेचने वाले लघु व्यापारियों को अलग से स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन के रूप में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग, पर्यटन विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम स्ट्रीट फूड वेंडर्स का सर्वे कराकर इनको व्यवस्थित ढंग से फूड वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित करें। इससे एक नई व्यवस्था का जन्म होगा।
स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग करते लघु व्यापारियों में राजकुमार, सुनील कुकरेती, मोहनलाल, श्याम लाल, नीतीश, कपिल, ओमप्रकाश भाटिया, कुंदन, शुभम, राजू जैन ,सुबोध गुप्ता, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
You may also like
खरगोनः एसएफ के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
हरियाणा : निजी अस्पताल के आईसीयू में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार
Usher के विवादास्पद व्यवहार पर फैंस का गुस्सा
दैनिक राशिफल : 19 अप्रैल का दिन इन राशियों के लिए साबित हो सकता है बेहद लाभकारी
चीनी के अधिक सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम