दाैसा। जिले के बांदीकुई उपखण्ड क्षेत्र में अलवर-सिकंदरा स्टेट हाईवे पर कौलाना गांव में शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से पांच गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गोवंश घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बडी संख्या में गोसेवक और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। सूचना पर बसवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश के बाद मामला शांत कराया।
थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि कौलाना में कोर्ट के पास सड़क पर खड़ी गायों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पांच गोवंश मृत अवस्था में मिले और दो घायल थे। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने मौके से मृत गोवंशों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृत गायों का पोस्टमॉर्टम करवाकर सीसीटीवी के जरिए वाहन की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
बिहार : तेज प्रताप का वीवीआईपी पार्टी से गठबंधन, कहा- तेजस्वी के साथ हमेशा रहेगा मेरा आशीर्वाद
पाकिस्तान: तहरीक-ए-इंसाफ ने किया विरोध प्रदर्शन, इमरान खान को रिहा करने की मांग
टिस्का चोपड़ा ने दोस्त आस्था को घुमाया मुंबई का आइकॉनिक 'कैफे मोंडेगार'
ˈसावधान! बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें
राजस्थान में मजदूरी कर रहे बिहारी युवक के खाते में अचानक आए खरबों रुपये, इतने ज़ीरो देखकर खुद गिनती भूल गया