
पटना। बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई। घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां झारखंड से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियों पलट गई। स्कॉर्पियों में चार लोग सवार थे। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रजौली थाना क्षेत्र मनियारा मोड़ के पास की है। जहां झारखंड से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण की मदद से सभी लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद सभी घायल अपने घर नालंदा चले गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के कारण स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। देर रात पुलिस ने एक जेसीबी मंगाकर पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाकर थाने पहुंचाया।
You may also like
चाय पीना आदत नहीं, शरीर के लिए रोज़` का जहर है! राजीव दीक्षित जी के आयुर्वेदिक विचार पर आधारित..
चीनी बिजनेसमैन को लूटने बंदूक लेकर आए थे चोर, जैसे ही चली गोली, लगा- खेल खत्म, फिर हुआ चमत्कार
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, इस तारीख से होगी धान की खरीद, मिलेगा रिकॉर्ड समर्थन मूल्य
मेरा भाई लोको पायलट, 1AC में बेटिकट सफर कर रही थी महिला, TTE ने पूछा टिकट तो उल्टा उसी से भिड़ गई
क्या है मराठी सीरीज 'बाई तुझ्यापायी' की कहानी? जानें इस दिलचस्प प्रोजेक्ट के बारे में!