मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में मुंबई-नासिक हाईवे पर दोहले गांव के पास शनिवार को सुबह दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पडघा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन जारी है। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह राजेश अधिकारी (39) अपनी बेटी वेदिका अधिकारी (11) के साथ मंदिर में दर्शन कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। दोहले गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। इस घटना के बाद पिता-पुत्री दोनों ट्रक की चपेट में आ गए , जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। राजेश अधिकारी शाहपुर तहसील के सरलम्बे गांव के निवासी थे, इसके कारण गांव में शोक व्याप्त है।
You may also like
प्रेमी को मनाने` GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया
Jokes: एक लड़का अचानक से एक लड़की देखकर शेर कहने लगा, लफ्ज तेरे, गीत मेरे, गजल कोई सुना डालूं क्या…? पढ़ें आगे
रात को सोने` से पहले करें ये टोटका उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी
मुंबई में 'मिर्जापुर: द फिल्म' की शूटिंग शुरू, बीना त्रिपाठी के अवतार में लौटीं रसिका दुग्गल
'गांधी' के लिए एआर रहमान पहुंचे टोरंटो, 'हैरी पॉटर' फेम टॉम फेल्टन के साथ फोटो की शेयर