उत्तरकाशी। उत्तराखंड के चारधाम में से एक गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व के दिन यानी 22 अक्टूबर का विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद गंगा जी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना होती है। इसके अलावा यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन एक बैठक में निकाला जाएगा।
श्री गंगोत्री पंच मंदिर समिति के सचिव ने सोमवार को बताया कि इस साल गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के दिन यानी 22 अक्टूबर को प्रात: 11:36 मिनट अभिजीत मुहूर्त पर बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद मां गंगा की भोग मूर्ति डोली में बैठाकर शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि उस दिन गंगाजी की उत्सव डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी?। इसके बाद अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान की जाएगी।
You may also like
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर विशेष
धर्मांतरण के मुद्दे प्रकाश में आए तो गहन छानबीन कर करें कार्यवाही : योगेंद्र उपाध्याय
अधिकारियों पर भड़के डोटासरा कहा- 'कोई सुनने वाला नहीं', PCC चीफ के बयान से मचा सियासी घमासान
ACB की दबिश से हड़कंप, भरतपुर में जमीन विवाद निपटाने के एवज में 40 हजार मांगने वाला ASI रंगे हाथ गिरफ्तार
पराली जलाने पर FIR, जुर्माना, विरोध में उतरे किसान संगठन, पंजाब में होगा किसान बनाम सरकार?