Next Story
Newszop

Maharashtra: घाटकोपर में ''ऑपरेशन सिंदूर'' थीम पर लगी दही हांडी में पहुंचे CM फडणवीस

Send Push
image

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज दही हांडी महोत्सव की धूम मची है। भारी बरसात के बीच सुबह से गोविंदाओं की टोली दही हांडी फोड़ने के लिए सड़कों और गलियों में निकल पड़ी है।
घाटकोपर इलाके में भाजपा विधायक राम कदम द्वारा ''ऑपरेशन सिंदूर'' पर आयोजित दही हांडी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए। आने वाले बीएमसी चुनाव को लेकर यह दही हांडी महोत्सव काफी मायने रखता है। बड़ी संख्या में गोविंदाओं की टोली इस महोत्सव में शामिल हो रही है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान के पाप को फोड़ने का काम ''ऑपरेशन सिंदूर'' ने किया। जब पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे और उन्होंने किया। मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि इस बार महानगरपालिका की हांडी भी महायुति ही फोड़ेगी।

image

बता दें कि मुंबई में लगातार हो रही बरसात और खराब मौसम के बावजूद भी बड़ी तादाद में लोग इस महोत्सव को देखने के लिए सड़कों पर उतर पड़े हैं। बारिश के चलते ऐसा लग रहा था कि शायद भीड़ कम होगी, लोग कम आएंगे लेकिन उम्मीद के विपरीत बड़ी तादाद में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
वहीं, दही हांडी उत्सव में हिस्सा लेने वाले गोविंदाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बीमा कवरेज का ऐलान किया है। 1.5 लाख गोविंदाओं को बीमा कवरेज की यह सुविधा मिलेगी। इसके तहत गोविंदा की मौत होने पर अधिकतम 10 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य गोविंदा संघ को गोविंदाओं के प्रशिक्षण, आयु और भागीदारी की पुष्टि करने और उनका विवरण पुणे में खेल एवं युवा सेवा आयुक्त को प्रस्तुत करने के लिए नियुक्त किया गया है। सरकारी जीआर में दुर्घटनाओं की छह श्रेणियों और उनके अनुसार बीमा भुगतानों का जिक्र किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now