जोधपुर। शहर के निकटवर्ती धुंधाड़ा गांव के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार एसयूवी बेकाबू होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। एक घायल को धुंधाड़ा सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मूलतया लूणी के राजोर की ढाणी निवासी एक परिवार के लोग एसयूवी से बुधवार सुबह सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जालोर गए थे। वहां से वापस अपने गांव पहुंचे। यहां कुछ देर रुकने के बाद वे अपने गांव से धुंधाड़ा में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में दोपहर करीब पौने तीन बजे धुंधाड़ा से छह किलाेमीटर पहले उनकी एसयूवी बेकाबू होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई।
हादसे में कार चालक भंवरलाल पटेल (45) पुत्र ढलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार ढलाराम (75) और भंवरूराम व एक अन्य घायल हो गए। राह चलते लोगों ने मशक्कत कर घायल ढलाराम और भंवरूराम को 108 एंबुलेंस से धुंधाड़ा सीएचसी भेजा। चालक के शव को बाहर निकालने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। हॉस्पिटल में बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया। उधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची लूणी पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को थाने भिजवाया। वहीं परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम शव सौंप दिया।
You may also like
साइकिल पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, सादगी को देख लोग कर रहे हैं नमन 〥
पत्नी से 6 साल छोटे हैं सचिन तेंदुलकर, झूठी पत्रकार बनकर क्रिकेटर के घर पहुंच गई थी अंजलि 〥
पड़ोसी के रोमांस से परेशान व्यक्ति ने दिया नोटिस
Property Registry New Rules : जमीन रजिस्ट्री का बदला नियम ,अब खरीदी हुई जमीन की रजिस्ट्री हो जाएगा कैंसिल।। 〥
Aaj Ka Panchang 1 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल चतु्र्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय