
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री मार्ग पर स्यानाचट्टी में मलबे से बनी कृत्रिम झील को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सिंचाई विभाग और अन्य एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। पिछले एक घंटे में झील का जलस्तर लगभग दो फीट कम हुआ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन को जल निकासी के लिए चैनलाइजेशन और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने सुरक्षित स्थानों में ठहराए गए लोगों के साथ ही स्यानाचट्टी के निवासियों के लिए भोजन, रसोई गैस, दवाइयों के साथ ही पेट्रोल व डीजल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास ने बताया कि वर्तमान में नदी के एक हिस्से से पानी की निकासी हो रही है। दलदल होने के कारण चैनेलाइजेशन करना अभी संभव नहीं हो पाया है। राहत और बचाव दल अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं।
You may also like
धर्मस्थला में शवों को दफ़नाने वाले मामले में नया मोड़, शिकायत करने वाला झूठी गवाही के आरोप में गिरफ़्तार
मऊ में हादसा: संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति और पत्नी की रोड ऐक्सिडेंट में मौत, संपूर्णानंद के भी रहे थे VC
महिंद्रा की नई EVs का यूके में निर्यात योजना
Parivartini Ekadashi 2025 : परिवर्तिनी एकादशी का व्रत कब 3 या 4 सितंबर? जानें तारीख और पूजा विधि
Delhi News: बंटी-बबली फिल्म देखकर हुआ इंस्पायर, बने फर्जी प्रोड्यूसर; लड़की के परिवार से ठग लिए 24 लाख रुपए