
देहरादून। विरासत महोत्सव-2025 के दूसरे दिन रविवार को विंटेज कार और दुपहिया वाहनों की रैली में 1928 से 1980 तक यानी सात दशक से भी पुराने कार ओर स्कूटर वाहनों की रैली निकली। यह विंटेज कारें और दोपहिया वाहन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें आजादी से भी पहले की कारें देखने के लिए लोग उत्साहित दिखे।
रैली में 30 चौपहिया जबकि 61 दोपहिया शामिल रहे। विरासत का संगम भारतवासियों के साथ ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी आकर्षण का केन्द्र है क इसी ऐतिहासिक रिश्ते को कायम रखते हुए आज विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया, जिसमें दशकों पुराने 60 दुपहिया एवं 30 बूढ़ी कारों ने लोगोें को आकर्षित किया। रविवार को ओएनजीसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से टिहरी गढ़वाल की सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने विंटेज कारों और दोपहिया वाहनों की रैली को झंडी दिखाकर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया।
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक