हरिद्वार। कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्राबपुर में स्थित मदरसा इस्लामिया अरबीया साबरिया में महिला शिक्षक के साथ छेड़छाड़, मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। मदरसे के मौलवी गुलशेर और उसके छह साथियों के खिलाफ महिला शिक्षक से मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला टीचर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह पिछले चार वर्षों से अपनी सहेलियों के साथ मदरसे में पढ़ाती हैं। 12 अक्टूबर को जब पीडित टीचर अपनी सहेलियों के साथ मदरसे में मौजूद थीं, तब मौलवी गुलशेर ने उसे अपने कमरे में बुलाया और उनके साथ जबरन छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब टीचर ने इसका विरोध किया, तो मौलवी गुलशेर ने उसके साथ मारपीट की और पेट पर लात मारी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
महिला टीचर का आरोप है कि जब उसकी सहेलियां बचाने आई तो उन्हें भी अपने साथियों को बुलाकर पीटा गया। आरोप ये भी है कि मौलाना काफी समय से उस पर गलत नजर रखता था और इस संबंध में मदरसा प्रबंधन को भी बताया गया था। थाना कलियर प्रभारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौलवी गुलशेर और उसके छह साथियों रिहान, मोहम्मद शाद, अफान, सुहैल, आरिस, समीर के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, अश्लील हरकतें करने, जान से मारने की धमकी और अन्य संबंधित गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।
You may also like
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का लुधियाना दौरा, बाढ़ पीड़ितों को मदद का भरोसा
हाईवे पर बस में जिंदा जल गये लोगः चीखें, धुआं और मौत का तांडवः लाशें देख हुई हालत खराब
आईआरसीटीसी से जुड़े घोटाले में आरोप तय होने के बाद तेजस्वी कैसे जाएंगे जनता के सामने: तरुण चुघ
IND vs ENG: रोहित-विराट बाहर, गिल कप्तान, ऋतुराज-तिलक को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी