राजस्थान के अलवर ज़िले के सरिस्का टाइगर रिज़र्व में बाघों की सुरक्षा ख़तरे में है। मानसून के मौसम में जहाँ वनकर्मियों को जंगल की निगरानी के लिए दिन-रात दौड़ लगानी पड़ रही है, वहीं पिछले छह महीनों से हाई रेज़ोल्यूशन कैमरे बंद पड़े हैं। ये कैमरे पाँच साल पहले बाघों की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे, लेकिन अब इनके बंद होने से शिकार का ख़तरा बढ़ गया है।
जानिए क्यों बंद हुए कैमरे
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी) द्वारा सरिस्का जंगल में 16 टावरों पर लगभग 80 कैमरे लगाए गए थे। प्रत्येक टावर पर थर्मल, डोम, बुलेट, पीटी जेट और बुलेट कैमरे लगाए गए थे। लेकिन दिसंबर 2024 में इन कैमरों का रखरखाव करने वाली कंपनी का टेंडर समाप्त हो गया। नई टेंडर प्रक्रिया अभी जारी है, जिसे पूरा होने में एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। डीओआईटी के संयुक्त निदेशक दिनेश गुर्जर ने बताया कि टेंडर समाप्त होने से पहले ही कैमरों में तकनीकी समस्याएँ आ गई थीं। जंगल में लगे कैमरों की बैटरी खराब हो गई थी और बैकअप सुविधा न होने के कारण उन्हें बार-बार चालू करना पड़ रहा था।
बाघों की संख्या और ख़तरा
सरिस्का में वर्तमान में 48 बाघ हैं, जिनमें 11 नर बाघ, 18 मादा बाघ और 19 शावक शामिल हैं। जंगल पूरी तरह खुला है और अलवर-जयपुर मार्ग बीच से होकर गुजरता है। इसके अलावा, कई अवैध रास्ते भी हैं, जिससे शिकार का ख़तरा हमेशा बना रहता है। आए दिन शिकार की शिकायतें भी मिलती रहती हैं। कैमरे बंद होने के कारण वनकर्मियों को अब मैन्युअल निगरानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जो चुनौतीपूर्ण है।
अन्य जंगलों का भी यही हाल
यह समस्या सिर्फ़ सरिस्का तक ही सीमित नहीं है। सवाई माधोपुर के रणथंभौर, कोटा के मुकुंदरा, जयपुर के झालाना तेंदुआ और पाली के जवाई बांध जैसे वन्यजीव क्षेत्रों में भी कैमरे बंद हैं। इससे पूरे राजस्थान में वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
निगरानी में समस्या
सरिस्का डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि इस संबंध में डीओआईटी को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि कैमरे बंद होने से निगरानी प्रभावित हो रही है, लेकिन वनकर्मियों की टीमों और कैमरा ट्रैप तकनीक से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। फिर भी, कैमरों की कमी के कारण बाघों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।
You may also like
Health Tips- चुप रहने से अपके शरीर में होने लगते हैं कई बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- क्या बहुत ज्यादा आलू का करते हैं सेवन, जानिए इसके नुकसान
IND vs ENG: करुण नायर ने 3271 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा
Rakshabandhan Special- रक्षाबंधन पर अपने भाई को बांधे ये राखी, होती हैं बेहद शुभ
ind vd eng: गेंदबाज क्रिस वोक्स हुए मैच के दौरान चोटिल, हो सकते हैं टीम से बाहर