एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के शातिर गुर्गे इलियास को सीकर से गिरफ्तार किया है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में यह कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। इसी के तहत एजीटीएफ ने इलियास को गिरफ्तार किया है। वह सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी का रहने वाला है। इलियास दुबई पुलिस में स्टोर कीपर के तौर पर काम करता था और वहीं से रोहित गोदारा के ठिकानों और संपर्कों को मैनेज करता था।
पिछले साल भी सीकर में 2 गुर्गे गिरफ्तार हुए थे
जांच में सामने आया है कि इलियास व्यापारियों से फिरौती वसूलने के लिए सूचनाएं जुटाता था और उसका इस्तेमाल रोहित गोदारा गैंग करता था। एजीटीएफ ने हाल के महीनों में रोहित गोदारा गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पिछले साल 15 अप्रैल को सुरेंद्र सिंह और राजेश जोया को भी सीकर से गिरफ्तार किया गया था। दोनों गैंग के लिए काम करते थे और गुर्गों को पनाह देते थे।
रोहित गोदारा को देता था व्यापारियों के नंबर
जांच में सामने आया कि इलियास राजस्थान के व्यापारियों के मोबाइल नंबर रोहित गोदारा को देता था। इसके जरिए व्यापारियों को धमकाकर वसूली की जाती थी। पिछले दिनों इलियास ने मुहाना मंडी के एक व्यापारी को धमकाने की जानकारी गोदारा को दी थी।
दुबई से गिरफ्तार टोनी ने खोला राज
कुछ दिन पहले शारजाह से गिरफ्तार आदित्य उर्फ टोनी से पूछताछ में इलियास का नाम सामने आया था। इसके बाद एजीटीएफ ने जाल बिछाकर इलियास को सीकर से पकड़ लिया। पुलिस अब उससे गिरोह के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
You may also like
IIT Mandi Students to Represent India at International Physics League in Spain
गद्दार कहने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की गिरफ्तारी जरूरी नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में बनी देश की सबसे लम्बी सुरंग
व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट से टैरिफ को लेकर बनी भ्रम की स्थिति
पेट को नेचुरली क्लीन करते हैं ये सुपर फूड्स. इन्हें खाकर आप भी कहेंगे – पेट सफा, हर रोग दफा ☉