राजस्थान में पिछले शनिवार (19 जुलाई) को बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। जिसके बाद कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए। आईपीएस तबादला सूची में भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुला कच्छावा का नाम भी शामिल है। आईपीएस अधिकारी मृदुल को नागौर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को पुलिसकर्मियों ने विदाई दी। जो काफी अनोखा था।
कार्यालय से आवास तक निकाला गया जुलूस
पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला और भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को घोड़े पर बिठाया। इसके बाद एसपी को पगड़ी पहनाई गई और पुष्पमाला पहनाई गई और फिर जिप्सी में बिठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसपी कार्यालय से उनके आवास तक एसपी को छोड़ा गया।
विदाई समारोह में एसपी कच्छावा भावुक हो गईं
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मृदुल को विदाई देते हुए पुलिस बैंड ने शानदार संगीतमय स्वर लहरियों के साथ विदाई दी। लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। इस विदाई समारोह के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ एसपी मृदुल खुद भी भावुक हो गए। आपको बता दें कि 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी मृदुल कच्छावा को नागौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी दिंगत आनंद को भरतपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। दिंगत आनंद इससे पहले जयपुर शहर (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
You may also like
WCL में IND-PAK विवाद पर मोहम्मद सिराज से पूछा रिपोर्टर ने सवाल, मियां भाई का जवाब हो रहा है वायरल
1 महीने तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते`
इन 5 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन, फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने`
ENG vs IND 4th Test Pitch Report: जान लीजिए कैसा रहा है Manchester के Old Trafford क्रिकेट ग्राउंड की पिच का मिजाज़
मिलिए कोलकाता के इस शख्स से, ट्यूशन टीचर होकर बनाया करोड़ों रुपये का कारोबार