सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैस पाइपलाइन से चोरी किए गए 15 लाख रुपए कीमत के लोहे के पाइप बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में टोंक के उनियारा निवासी धर्मराज (31) और नीमकाथाना (सीकर) निवासी शीशराम (30) शामिल हैं।
कल्या कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विजयपाल सैन ने 26 अप्रैल को दर्ज शिकायत में बताया कि कंपनी ने आईओसीएल से गैस पाइपलाइन बिछाने का ठेका लिया था। 25 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच गोरिया से अखैपुरा टोल तक सड़क किनारे रखे 31 लोहे के पाइप चोरी हो गए। चोर ट्रॉली लेकर जयपुर की तरफ भाग गए।
पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अखैपुरा, टाटियावास और बगरू टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ट्रेलर का पीछा कर उसे बगरू से जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों पर सीकर, नीमकाथाना, जयपुर और अजमेर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
You may also like
DC vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: केएल राहुल या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
श्री केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली रवाना, दो मई को खुलेंगे कपाट
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ⤙
टांग में फ्रैक्चर के चलते जयपुर में बीना काक की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
भारत-पाकिस्तान तनाव : इतिहास में शेयर बाजार का प्रदर्शन, कब आई रिकवरी?