भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में चोरों ने एक साथ 3 घरों को निशाना बनाया। चोरों ने घरों से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। तीनों ही परिवारों के सदस्य रात को घर में सो रहे थे। सुबह जब तीनों ही परिवारों के सदस्य जागे तो उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ पाया। जिसके बाद उन्हें चोरी का पता चला।
घटना जहान नगर क्षेत्र के हीरा का नगला की है। चोरों ने गांव के जसवंत सिंह, संजय सिंह व शेर सिंह के घरों को निशाना बनाया। तीनों लोग अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। चोर खाली पड़े तीनों घरों के कमरों में घुसे और वहां रखी गोदरेज की अलमारी व संदूक के ताले तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। घटना का परिवार के सदस्यों को पता नहीं चला। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो उन्होंने कमरों का सामान बिखरा हुआ पाया। जिसके बाद उन्हें घटना का पता चला और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
जसवंत सिंह के घर से 4 चांदी की कौधनी, 8 जोड़ी चांदी की बिछिया, 3 जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की अंगूठी और 15 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई। संजय सिंह के घर से सोने की चेन और अंगूठी, सोने का टीका, चांदी की पायल और 14 जोड़ी चांदी की बिछिया चोरी हो गई। शेर सिंह के घर से सिर्फ 15 हजार रुपए की नकदी चोरी हुई।
You may also like
इन चीज़ों को ऐसे सेवन किया तो 3-4 किलो वजन तुरंत होगा कम 〥
इसकी 1 गांठ छाती और गले मे जमे कफ को जड़ से खत्म करे 〥
एक छोटी सी चूक हमें पड़ती है अत्यधिक भारी, मंदिर से भगवान पर चढ़े हार-फूल मिलने पे करे ये काम,नही तो लगेगा पाप
राजस्थान की सूर्यनगरी से दो नई सुपरफास्ट ट्रेनें, पुणे और चेन्नई के लिए सीधी कनेक्टिविटी!
विदेश में पढ़ने के लिए अच्छा IELTS स्कोर कितना होना चाहिए? जानें जवाब