बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के बहाला टोल टैक्स के पास सांखला गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 8 वर्षीय योगेश पुत्र देवेंद्र सिंह पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। आवारा कुत्ते करीब 4-5 मिनट तक बच्चे के शरीर को नोचते रहे। बच्चे के हाथ, मुंह, पैर, छाती, जांघ, गर्दन और सिर समेत पूरे शरीर से खून बह रहा था। कुत्तों ने शरीर के कई हिस्सों से पूरा मांस नोच लिया।
आस-पास काम कर रहे कुछ लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई। इसके बाद उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉ. पीयूष सोनी ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे को बहुत ही बेरहमी से काटा है। उसके पूरे शरीर पर घाव हैं। जिससे उसकी हालत गंभीर है। फिलहाल उसका प्रारंभिक उपचार शुरू कर दिया गया है और उसे निगरानी में रखा गया है। परिजनों के अनुसार बच्चे को करीब 50 टांके लगे हैं।
खेलने जा रहा था, कुत्तों ने घेर लिया और खेत में घसीट ले गए
दूसरी कक्षा का छात्र योगेश दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कूल से छुट्टी के बाद अपने दोस्तों के साथ खेलने जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर हाईवे पर 5-7 आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और खेत में घसीट ले गए। इस दौरान एक खेत में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे कुछ लोगों ने योगेश को बचा लिया। बच्चे के लगभग पूरे शरीर पर पट्टी बंधी है।
योगेश के पिता देवेंद्र राजमिस्त्री का काम करते हैं। उसकी मां ज्योति एमआईए स्थित एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करती हैं। पीड़ित के पिता ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, छोटा बेटा 6 साल का है। घटना के दौरान बच्चे की मां काम पर गई हुई थी। सूचना मिलने पर वह तुरंत घर आ गई। इसके बाद परिजन बच्चे को अस्पताल ले आए।
You may also like
Sinus Infection Diet : नाक बंद और सिरदर्द से छुटकारा पाने का आसान डाइट चार्ट
टैरो राशिफल, 20 अगस्त 2025 : आदित्य योग से मेष, कर्क सहित 6 राशियों को मिलेगा धन संपत्ति का सुख, मनचाही इच्छा होगी पूरी, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
एशिया कप के बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह
राजस्थान के इस जिले में लंपी स्किन डिजीज का कहर! 150 से ज्यादा गाय बीमार, पशुपालन विभाग सतर्क
खेल: शुभमन गिल का सभी प्रारूपों में कप्तान होना तय और वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान