जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के लाखासर गांव में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार भी जब्त कर लिए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर (आरपीएस) के निर्देशन में विशेष टीमें गठित की गईं। इस जांच अभियान में वृत्ताधिकारी मीनाक्षी, एससी-एसटी सेल प्रभारी सीओ रणवीर सांई, गोलूवाला थानाधिकारी राकेश सांखला, साइबर सेल, डीएसटी व सदर थाने की संयुक्त टीमें शामिल रहीं।
हत्या शनिवार दोपहर करीब 3:15 बजे हुई जब महावीर प्रसाद अपने पिता बनवारीलाल के साथ घर पर चाय पी रहे थे। इसी बीच उसके मोबाइल पर सुमित नामक युवक का फोन आया और उसने महावीर को बाहर बुलाया। जैसे ही महावीर कुछ ही दूरी पर स्थित शिवलाल के घर के पास पहुंचा, तभी बाइक पर सवार तीन युवक आए और उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एक गोली उसके सीने में और दूसरी गर्दन के पीछे लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
महावीर के पिता बनवारीलाल द्वारा दी गई सूचना के आधार पर गोलूवाला थाने में मुकदमा संख्या 122/2025 दर्ज किया गया। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 3(5) और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत दर्ज किया गया है।
अब तक की जांच में एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। मामले के तीन मुख्य आरोपी सुमित बिश्नोई (21), अनुज बिश्नोई (19) और विकास नायक (19), सभी लक्सर निवासी, अभी भी फरार हैं। उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
You may also like
आकाश सिंह ने की दिग्वेश राठी वाली हरकत, जोस बटलर को बोल्ड कर बना दिया माहौल
SOG: गर्लफ्रेंड पर मेहरबानी करना पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने लगा दी तगड़ी फटकार, जानिए
लगातार 3 शतक, एक दिन में टांग दिए 498 रन... टेस्ट सीरीज से पहले अंग्रेजों ने दी टीम इंडिया को टेंशन
150 अश्लील चैट और कई सारे वीडियो... मोहसिन खान का मोबाइल देख पुलिस भी दंग, 2 और लड़कियों ने सुनाई आपबीती
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में तीन मिनट में 3 अपराधियों ने लूट लिया 15 लाख रुपये, छपरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा