पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एक समर्थक के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में समर्थक गहलोत से काले रंग की डिफेंडर खरीदने की अपील कर रहा है। जब उन्होंने यह कहा तो गहलोत भी हैरानी से पूछने लगे कि इस कार में क्या दिक्कत है? इसके जवाब में समर्थक ने कहा कि आपने तो काफी समय से कार नहीं बदली और कई नेता डिफेंडर में घूम रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। खास बात यह है कि समर्थक ने पूर्व सीएम से कहा कि अगली बार जब आप मुख्यमंत्री बनें तो आपके पास काले रंग की डिफेंडर होनी चाहिए। बातचीत खत्म होने के बाद वहां मौजूद कई समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।
Rajasthan: "अगली बार सीएम बनो तो ब्लैक डिफेंडर में घूमना", समर्थक की मांग पर गहलोत बोले- यह कौनसी गाड़ी? pic.twitter.com/VDOcygeVk0
— Lokmanchtoday (@lokmanchtoday) July 28, 2025
जब गहलोत ने पूछा- डिफेंडर क्या होता है?
दरअसल, जब गहलोत की कार रुकी तो कई समर्थक वहां आ गए। उनमें से एक ने उनसे बात की और कहा कि आपको डिफेंडर कार में घूमना चाहिए। इसके बाद गहलोत ने पूछा कि डिफेंडर कार क्या होती है। समर्थक ने कहा, "आपको काले रंग की डिफेंडर कार में चलना चाहिए। आप सालों से इसी कार में घूम रहे हैं, आजकल नेता हर तीसरे महीने कार बदलते हैं।"
समर्थक ने कहा - आपकी कार पुराने ज़माने की है
अपना परिचय देते हुए उसने बताया कि उसकी चाय की दुकान है। जब भी गहलोत का काफिला गुजरता है, वह उन्हें इसी कार में देखता है। युवक ने यहाँ तक कहा, "वह हर बार देखने की कोशिश करता है कि उन्होंने कार बदली है या नहीं।" उसने डिफेंडर के पीछे की वजह बताई कि आपकी (गहलोत) कार पुराने ज़माने की हो गई है।
You may also like
Flipkart Freedom Sale 2025: सेल में आईफोन खरीदने का मौका, हजारों रुपये की होगी बचत
'जो पर्ची दी जाती है वही बोल जाते हैं', धर्मांतरण के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने कहा सीएम को मुद्दे की जानकारी नहीं
क्या प्रेग्नेंसी में सच में नहीं खाना चाहिए पपीता, आप भी हैं कंफ्यूज? एक्सपर्ट का क्या है कहना
क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर जंगली जानवर निकलने से मची अफरा-तफरी, यूट्यूबर शिवानी सिंह ने शेयर किया वीडियो
उच्च रक्तचाप: जानें इसके कारण, लक्षण, उपचार और रोकथाम के उपाय