राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में लामाणा पुलिया के पास बुधवार रात डेढ़ बजे हुए भीषण सड़क हादसे में डीडवाना-कुचामन जिले के चौसला कस्बे के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पांचों युवक चौसला से कार में सवार होकर सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए रात आठ बजे निकले थे।
उनकी कार को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार आगे जा रहे ट्रॉले में जा घुसी। सूचना मिलने पर अजमेर जिला अस्पताल पहुंचे नसीराबाद उपखंड अधिकारी चौसला निवासी देवीलाल यादव ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचवें युवक को गंभीर हालत में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मांगलियावास पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
मौके पर पहुंची मांगलियावास पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में चौसला निवासी बजरंगलाल (27) पुत्र रामलाल कुलहरि, सूरजमल (34) पुत्र मोहनलाल ढाका, कमलेश (32) पुत्र भंवरलाल यादव, प्रेमचंद (28) पुत्र बोधूराम प्रजापत की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विमलेश (23) पुत्र कैलाशचंद जांगिड़ का इलाज चल रहा है।
You may also like
महाराष्ट्र: पालघर के दिलीप चौरसिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार किया घर खरीदने का सपना
इंडी अलायंस बिहार को लूटने वाला गिरोह, जनता को सच्चाई पता है : संतोष कुमार सिंह
थोड़े इंतजार के बाद 14 करोड़ जनता बिहार में महापरिवर्तन करेगी : मनोज कुमार
बॉलीवुड अब साउथ फिल्मों से सीख रहा है नई कहानियां कहने का तरीका : शिशिर शर्मा
रंगदारी मांगने जुबली कॉलेज पहुंचे पांडेय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार