Next Story
Newszop

राजस्थान के इस जिले में बरामद हुआ लाखों रूपए का 225 किलो डोडा पोस्त छीलका, प्याज के ट्रक में छिपाकर हो रही थी तस्करी

Send Push

चूरू की सदर पुलिस ने मंगलवार को एनएच 52 पर ढाढर टोल नाके के पास बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने प्याज से भरे ट्रक से 225 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी जय यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत यह कार्रवाई की गई। सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पंजाब नंबर की एक कार को रुकवाया। 

कार में सवार पंजाब के फतेहाबाद निवासी चमकोर सिंह और जगतार सिंह से पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि वे डोडा-पोस्त से भरे ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे थे। जांच में पता चला कि प्याज की बोरियों के नीचे डोडा-पोस्त छिपाकर रखा गया था। यह डोडा-पोस्त जोधपुर से पंजाब ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों एस्कॉर्ट और ट्रक चालक पटियाला निवासी गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बरामद डोडा-पोस्त की कीमत करीब 20 लाख रुपए है। 

मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर करेंगे। इस ऑपरेशन में एजीटीएफ हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और साइबर सेल की अहम भूमिका रही। ऑपरेशन में सदर थाना प्रभारी बलवंत सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, सरजीत सिंह, नवीन कुमार, धर्मेंद्र कुमार और जितेंद्र शामिल रहे।

Loving Newspoint? Download the app now