उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल श्री महावीर जी पर इस वर्ष वार्षिक लक्खी मेला 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। अहिंसा की नगरी में लगने वाले इस मेले की मंदिर कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर साल इस मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु पवित्र स्थल महावीर जी पहुंचते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल और प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया कि मेले की शुरुआत 7 अप्रैल को ध्वज पूजन से होगी। इसी दिन मंदिर के मुख्य द्वार पर विशेष पूजा-अर्चना होगी। 8 अप्रैल को भजन, सामूहिक आरती और शास्त्र प्रवचन होंगे। 9 अप्रैल को कलशाभिषेक, पूजन और प्रवचन के कार्यक्रम होंगे।
पंडाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
10 अप्रैल को महावीर जयंती पर प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, जल यात्रा और कैदियों और अस्पतालों में फल वितरण जैसे विशेष सेवा कार्य किए जाएंगे। 11 अप्रैल को मान स्तंभ की प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन व भजन संध्या के बाद रात 8 बजे गौरव जैन एंड पार्टी व वीणा कैसेट्स की प्रस्तुति होगी। 12 अप्रैल को दिन में पूजन, आरती व शास्त्र प्रवचन होगा। शाम 4 बजे नाजिम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन मेला पंडाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात 8:30 बजे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा। जिसमें देशभर से आए प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं से मनोरंजन करेंगे।
13 अप्रैल को ऐतिहासिक रथ यात्रा
13 अप्रैल को भगवान महावीर की ऐतिहासिक रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो मुख्य मंदिर से शुरू होकर गंभीर नदी के तट तक जाएगी और धार्मिक अनुष्ठान के बाद वापस मंदिर पहुंचेगी। 14 अप्रैल को गंभीर नदी के तट पर पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसके साथ मेले का समापन होगा।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
मेले के दौरान धर्मशालाओं और होटलों में बिना पहचान पत्र के किसी को रुकने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज 20 से अधिक विशेष बसें चलाएगा। रेलवे ने भी विशेष व्यवस्था की है - मुंबई और अमृतसर के बीच चलने वाली पश्चिम एक्सप्रेस को 6 से 13 अप्रैल तक महावीर जी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव मिलेगा।
You may also like
रेप पीड़िता ने आरोपी के साथ कोर्ट परिसर में किया ऐसा काम, देखते रह गए जज और वकील, पुलिस को लगा सदमा' ⁃⁃
गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए घर पर बनाएं बादाम शेक, बच्चे और बड़े भी इसे पीने का आनंद लेंगे
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद दोबारा उदय हुआ है भारत के भाग्य का सूर्यः शेखावत
प्रधानमंत्री मोदी का दौरा: वाराणसी में स्वच्छता का वृहद अभियान, जनप्रतिनिधियों ने संभाली कमान
करोड़ों कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम व बलिदान ही भाजपा की पहचान: प्रकाश पाल