जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोक जांगिड़ के ठिकानों पर तलाशी के दौरान करोड़ों रुपए के निवेश के साक्ष्य मिले हैं। एसीबी ने करीब 4 करोड़ रुपए की खनन मशीनरी, करोड़ों रुपए की 55 आवासीय भूमि, खनन पट्टे, कृषि भूमि, दुकानें और फार्म हाउस के दस्तावेज जब्त किए हैं। आज बैंक लॉकर खोले जाएंगे।
एसीबी की छापेमारी सुबह 5 बजे शुरू हुई
एसीबी ने रविवार सुबह करीब 5 बजे छापेमारी शुरू की। जयपुर, पावटा (कोटपूतली), उदयपुर, अजमेर, मालपुरा (टोंक) और बांसवाड़ा स्थित अशोक जांगिड़ के 13 ठिकानों पर तलाशी ली गई। इसमें 250 से ज्यादा अधिकारी तैनात किए गए। वहीं, 19 महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 55 संपत्तियों के साक्ष्य मिले हैं। पावटा में 40 बीघा में दो फार्म हाउस मिले हैं। 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख रुपए नकद भी मिले हैं।
गोपनीय सूचना पर कार्रवाई
डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूचना मिली थी कि पीएचईडी में एसई अशोक कुमार जांगिड़ ने भ्रष्टाचार के जरिए अपने और अपने परिजनों के नाम पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इनकी अनुमानित खरीद कीमत करोड़ों रुपए से अधिक है।
अवैध तरीके से करोड़ों रुपए कमाए
सूचना की पुष्टि होने के बाद 'ऑपरेशन बेखौफ' चलाया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ने अवैध तरीके से 11 करोड़ 52 लाख 70 हजार 848 रुपए कमाए हैं। आरोपी के नाम 19 संपत्तियां, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3 संपत्तियां और बेटे निखिल जांगिड़ के नाम 33 संपत्तियां हैं। ये संपत्तियां जयपुर शहर, पावटा (कोटपूतली), श्रीमाधोपुर (सीकर), मौजमाबाद (जयपुर), उदयपुर, अजमेर, मालपुरा (टोंक), श्रीमोहनगढ़ (जैसलमेर) में हैं। करीब 19 महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 55 संपत्तियां हैं। निर्माण और निवेश पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं।
घर की तलाशी में 35 लाख रुपए के जेवरात और 2 लाख रुपए नकद मिले
जयपुर में एससी अशोक जांगिड़ के घर की तलाशी के दौरान एसीबी की टीम को 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात मिले। इसमें हाल ही में खरीदे गए करीब 20 लाख रुपए के जेवरात शामिल हैं। खरीद के बिल वाउचर भी मिले और करीब 2 लाख रुपए नकद मिले। अशोक जांगिड़ और उसके परिवार के सदस्यों के नाम से 22 बैंक खाते मिले। इनमें 21 लाख रुपए हैं। आरोपी ने अपने बच्चों को संस्कार स्कूल, नीरजा मोदी स्कूल जयपुर, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, बिट्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पिलानी में पढ़ाया। इसकी फीस 30 लाख रुपए थी। अशोक ने अपने बेटे की शादी में 30 लाख रुपए खर्च किए। एसीबी को इसके दस्तावेज मिले हैं।
आरोपी ने कई बीमा पॉलिसियों में निवेश कर रखा है। उसके पास दो बैंक लॉकर भी हैं, जिन्हें आज खोला जाएगा। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोक जांगिड़ के जयपुर समेत 6 जिलों के ठिकानों पर रविवार सुबह छापेमारी की। टीमें रविवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पहुंचीं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई है। अशोक जांगिड़ फिलहाल बांसवाड़ा में तैनात हैं।
You may also like
HRA टैक्स छूट 2025: जानिए नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में कैसे होता है कैलकुलेशन, किन दस्तावेजों की होती है जरूरत
'बोलो जुबां केसरी' विवाद को लेकर पान मसाला कंपनी ने कोर्ट में पेश की सफाई, कहा - 'ये सिर्फ टैगलाइन'
Unemployment Data: 15 मई से हर महीने बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगी सरकार
Maharashtra CM Stands Firm on Hindi Clause Amid Rising Opposition
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ι