राजस्थान के धौलपुर जिले में आसमान से बरस रही बारिश ने तबाही मचा दी है। जिले के बांध, तालाब, नदियां और जलाशय लबालब हो गए हैं। जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध और उर्मिला सागर भी लबालब हो गया है। पार्वती बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जल संसाधन विभाग ने शनिवार सुबह बांध के 10 गेट खोलकर करीब 11000 क्यूसेक पानी छोड़ा है। वहीं उर्मिला सागर भी 29 फीट की भराव क्षमता को पार कर 31 फीट पर पहुंच गया है। सागर के आसपास बसी आबादी को देखते हुए कलेक्टर ने धौलपुर करौली हाईवे काटकर पानी का रुख मोड़ दिया है।
Dholpur, Rajasthan: Due to continuous rainfall in the region and rising inflow in the Parvati River, 10 gates of the Parvati Dam were opened simultaneously at 11:30 PM on Friday. As of now, 2 gates have been closed while water is still being released through the remaining 8 gates pic.twitter.com/bj97FbNDnK
— IANS (@ians_india) July 19, 2025
निचले इलाकों में अलर्ट, टीमें तैनात
पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है। पानी की आवक अधिक होने से गेज लेवल 223.15 मीटर पर पहुंच गया है। डांग क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी तेजी से बांध में आ रहा है। जलग्रहण क्षेत्र में लगातार पानी की आवक के चलते जल संसाधन विभाग ने गेट 2-2 फीट खोल दिए हैं। बांध से पार्वती नदी में पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। नदी के निचले और तटीय इलाकों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक अभियंता पपेंद्र मीणा ने बताया कि गेज बनाए रखने के लिए बांध पर टीम तैनात की गई है। गेज हर घंटे अपडेट किया जा रहा है।
उर्मिला सागर ओवरफ्लो, हाईवे काटकर पानी डायवर्ट किया
दूसरा उर्मिला सागर भी पानी से लबालब हो गया है। उर्मिला सागर की भराव क्षमता 29 फीट है। लेकिन लगातार पानी की आवक के चलते गेज लेवल 31 फीट तक पहुँच गया है। उर्मिला सागर के खतरे को देखते हुए कलेक्टर देर शाम मौके पर पहुँचे और करौली धौलपुर हाईवे को कटवाकर पानी डायवर्ट करवाया। हाईवे कटने से यातायात बाधित हो गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अस्थायी रास्ता बनाकर वाहनों को निकाला जा रहा है।
कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी
धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अलर्ट जारी किया है। पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर पार्वती नदी में पानी छोड़े जाने के बाद नदी के किनारे और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी तैनात की गई हैं। संबंधित पंचायत के सरपंच को इलाके पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पार्वती बांध से नदी में पानी छोड़े जाने के कारण सपाऊ, सखवाड़ा, मालोनी खुर्द, ठेकुली, नाडोली, नगर पातरा मार्ग पर पानी की चादर बह सकती है, जिससे यातायात बाधित हो सकता है।
You may also like
शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने फांसी लगाई! सुसाइड नोट में टीचर को ठहराया मौत का जिम्मेदार
स्वास्थ्य प्रबंधन शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता से जुड़े: राज्यपाल
गुरुग्राम: जेल लाेक अदालत में 34 हवालाती किए गए रिहा
गुरुग्राम: मेजर टी.सी. राव चीफ ऑफ आर्मी वेटरन्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित
गुरुग्राम: सीवरेज व ड्रेनेज लाइन में कचरा, मलबा डालना दंडनीय अपराध