Next Story
Newszop

सांप ने काटा या थी किसी की साज़िश, मेरठ के एक श़ख़्स की मौत का पूरा मामला क्या है?

Send Push
SHAHBAZANWAR पुलिस ने बताया है कि मृतक की पत्नी और उनके दोस्त को गिरफ़्तार कर लिया है और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अमित कश्यप नाम के एक व्यक्ति की मौत लगातार सुर्खियों में है.

पहले ये बताया गया कि व्यक्ति की मौत सांप काटने की वजह से हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई. यहीं से इस मामले में नया मोड़ आ गया.

इस मामले में मुख्य अभियुक्त अमित की 25 वर्षीय पत्नी रविता और उनका कथित 20 वर्षीय प्रेमी अमरदीप हैं. दंपति के तीन बच्चे हैं.

पुलिस ने बताया है कि अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

पुलिस ने क्या बताया? image ShahbazAnwar अकबरपुर सादात के इसी घर में रहते थे अमित कश्यप

पुलिस का कहना है कि इस हत्या को सांप काटने से हुई मौत दिखाने के लिए अमित के शव के नीचे ज़िंदा सांप रख दिया गया.

मेरठ के एएसपी रमेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को मीडिया से कहा, "ये घटना मेरठ के बहसूमा के गांव अकबरपुर सादात में 12 अप्रैल को हुई. 13 अप्रैल को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई मोनू कश्यप की तहरीर पर रविता और उसके प्रेमी अमरदीप के ख़िलाफ़ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है."

उन्होंने कहा, "पुलिस के पास सांप के काटने से अमित कश्यप की मौत की सूचना थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मौत दम घुटने से हुई है. अभियुक्तों से सख़्ती से पूछताछ हुई तो पता चला कि रविता और अमरदीप ने पहले अमित की हत्या की और हादसा दिखाने के लिए एक सांप उसके शव के पास छोड़ दिया था. मौके से सांप भी बरामद हुआ है जो शव के नीचे आधा दबा हुआ था. अभियुक्त अमरदीप और मृतक अमित गांव में थोड़े ही फासले पर रहते हैं."

मृतक अमित और अमरदीप लंबे समय से एक-दूसरे के साथ काम करते थे. वे टाइल्स आदि लगाने का काम करते थे. रविता भी अमरदीप के संपर्क में एक साल पहले आई थी.

अमित की पत्नी रविता से मीडिया ने भी बातचीत की. रविता ने मीडिया से कहा, "मेरा पति मुझसे लड़ाई करता था. गंदी गालियां देता था. अमरदीप मेरे संपर्क में क़रीब एक साल पहले आए. 10 अप्रैल को मैं अमित के साथ शाकुंभरी प्रसाद चढ़ाने गई थी, मैंने तभी अमरदीप के साथ मिलकर अमित को मारने की योजना बना ली थी."

थाना प्रभारी बहसूमा इंदू कुमारी ने बीबीसी से कहा, "पूछताछ में रविता ने बताया कि उसने 12 अप्रैल की रात को अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की, अमरदीप ने गला दबाया जबकि रविता ने हाथ-मुंह दबाए. सफर करने के कारण अमित थकान में था इसलिए अधिक विरोध नहीं कर सका. जितना विरोध किया उसमें अमित के शरीर पर चोटों के निशान पड़ गए थे."

क्या सांप ने भी अमित को डसा था? image ShahbazAnwar अमित के पिता विजयपाल कश्यप

अमित के शव के नीचे तक़रीबन डेढ़ मीटर लंबा सांप दबा मिला था.

अमित के घरवालों का दावा है कि अमित को सांप ने नहीं डसा था जबकि बहसूमा की थाना प्रभारी इंदू कुमारी ने बीबीसी से कहा, "अमित को सांप ने कई बार डसा था. इसको लेकर हमारी डॉक्टरों से भी बात हुई थी. चिकित्सकों ने बताया कि अमित की मौत हो जाने की वजह से ख़ून का प्रवाह शरीर में थम गया था, जिस कारण ज़हर अमित के शरीर में फैल नहीं सका था. सांप की व्यवस्था अमरदीप ने की थी, किस से लिया था, इसकी जांच की जा रही है."

हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई ने उस शख़्स से बातचीत का वीडियो शेयर किया है, जिसने अमरदीप को सांप दिया था.

, "हम सांप पकड़ते हैं और जंगल में छोड़ते हैं, यही काम है हमारा. एक लड़का, राजकुमार नाम था उसका वो हमसे सांप ले गया. उसने कहा कि जागरण के लिए चाहिए, काम हो जाएगा तो हम वापस दे देंगे. उन्होंने अपनी मर्ज़ी से 1000 रुपये दिए थे."

मृतक की मां ने क्या बताया? image ShahbazAnwar अमित कश्यप की मां मुनेश देवी

मेरठ के बहसूमा इलाक़े का गांव अकबरपुर सादात क़रीब छह हज़ार की आबादी वाला गांव है. अमित कश्यप गरीब परिवार से थे.

अमित की मां मुनेश ने बीबीसी से कहा, "क़रीब आठ साल पहले अमित का रविता से प्रेम विवाह हुआ था. अमित अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता था, लेकिन रविता ने उसको मार डाला."

उन्होंने कहा, "13 अप्रैल की सुबह मैं बाहर बैठी थी तो अमित के छोटे बेटे ने मुझसे आकर कहा कि अम्मा पापा को सांप ने काट लिया है. मैं भीतर गई तो मेरा बेटा ख़ामोश पड़ा हुआ था. उसके नीचे एक सांप भी दबा हुआ था जिसका मुंह अमित की बांह के निकट रखा हुआ था, सांप ज़िंदा था. मैंने रविता से पूछा मेरे बेटे को क्या हुआ तो उसने कहा, सांप के काटने से उसकी मौत हो गई."

अमित के परिवार में चार भाई हैं जिनमें अमित दूसरे नंबर पर थे. अमित के एक रिश्तेदार सोनू ने बीबीसी से बताया कि अमित ज़मीन के एक छोटे टुकड़े में सबसे पिछले कमरे में रहते थे. उनके आगे जो कमरा बना था, उसमें अमित की मां मुनेश और पिता विजयपाल कश्यप रहते थे.

अमित की मां मुनेश देवी ने कहा, "12 अप्रैल की रात नौ बजे मुझे टॉयलेट जाना था तो मैं अमित के कमरे की तरफ गई, लेकिन उसके कमरे का दरवाज़ा बंद था, पर्दे भी ढके थे, मैं वापस आकर लेट गई. दोबारा रात 10 बजे जब बाथरूम गई तो अमित को चारपाई पर एक चादर से ढके सोते देखा, शायद उस समय उसकी हत्या कर दी गई थी."

थाना प्रभारी बहसूमा इंदू कुमारी ने भी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद अमित की हत्या रात के इसी समय में होने की पुष्टि की.

अमित के पिता विजयपाल कश्यप ने कहा, "मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी से कम कुछ भी सज़ा नहीं मिलनी चाहिए. रविता शुरू से ही ये नहीं चाहती थी कि अमित के शव का पोस्टमॉर्टम हो. सारे गांव में इस बात का शोर मचा हुआ है."

ग्रामीणों में अभियुक्तों के लिए भारी नाराज़गी image Shiv Prakash अमित के शव के पास से बरामद किया गया सांप

अमित की मौत को लेकर गांव में लोग स्तब्ध हैं.

गांव के प्रधान दीपक कुमार ने बीबीसी से कहा, "अमित एक अच्छा लड़का था. मुझे जब उसकी मौत के बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध रह गया. हमारे गांव में कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई."

एक अन्य पड़ोसी साजिद ने कहा, "सुबह में जब अमित की मौत का शोर मचा तो हमनें देखा कि अमित के साथ बिस्तर पर सांप पड़ा हुआ था. अभियुक्तों को फांसी की सज़ा होनी चाहिए."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

image
Loving Newspoint? Download the app now