इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में आरसीबी के बॉलर भुवनेश्वर कुमार गेंद से तो महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भुवी ने इस मैच में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ बन गए। भुवी ने सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में तिलक वर्मा का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की। 35 वर्षीय इस स्विंग मास्टर ने आईपीएल के इतिहास में अपना 184वां विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही भुवनेश्वर आईपीएल में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए। आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ से आगे सिर्फ़ युजवेंद्र चहल (206) और पीयूष चावला (192) ही हैं। आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 तेज़ गेंदबाज़ 1. 184* - भुवनेश्वर कुमार (179 इनिंग्स) 2. 183 - ड्वेन ब्रावो (158 इनिंग्स) 3. 170 - लसिथ मलिंगा (122 इनिंग्स) 4. 165* - जसप्रीत बुमराह (134 इनिंग्स) 5. 144 - उमेश यादव (147 इनिंग्स) #IPL2025 Points Table After #RCB's Win Over #MI pic.twitter.com/CRHEYlaU7M — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 7, 2025 Also Read: Funding To Save Test Cricketये इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार का तीसरा विकेट था। उन्होंने इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ पहले मैच को छोड़कर सभी मैच खेले हैं। मुंबई के खिलाफ मैच से पहले, गेंदबाज ने पिछले 11 सालों से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रहने के बाद आरसीबी की टीम में एंट्री ली। भुवी चाहेंगे कि इस सीजन आरसीबी का आईपीएल ट्रॉफी का सूखा भी खत्म करें लेकिन इसके लिए भुवी के साथ-साथ बाकी गेंदबाजों को भी उनका साथ निभाना होगा। जीत के साथ, आरसीबी अब लीग तालिका में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है।
You may also like
गुरुग्राम में 18 अप्रैल से शुरू होगी पहली ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग
जल संरक्षण और संवर्धन अभियान में बढ़-चढ़कर हो रही जनसहभागिता, किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम
भोपालः रासायनिक औद्योगिक आपदा पर मॉक अभ्यास का किया गया आयोजन
ग्राम प्रधान हमला मामला में दो गिरफ्तार
मोनोलीथिक स्ट्रट तकनीक से स्थिर की जाएगी कृष्णापुर में चट्टान