भारतीय टीम अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का टूर करने वाली है जहां वो तीन मैचों की ODI सीरीज और फिर पांच मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस टूर पर ODI सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं, बल्कि शुभमन गिल कैप्टन होने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय चयनकर्ता 26 वर्षीय शुभमन को टीम इंडिया का नया ODI कैप्टन देख रहे हैं और वो चाहते हैं कि शुभमन गिल ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया की कैप्टेंसी करें, जिस वज़ह से ऑस्ट्रेलिया टूर परउन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट्स में ये भी साफ किया गया है कि शुभमन गिल ने शनिवार को सेलेक्शन मीटिंग में भी हिस्सा लिया।
जान लें कि इसी के साथ रोहित शर्मा, जिन्होंने टीम इंडिया को 56 वनडे मैचों में लीड किया और बतौर कप्तान 42 मैच जीते, उनके कैप्टेंसी करियर का एंड हो गया है। हालांकि वो बतौर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
बात करें अगर शुभमन गिल की तो ये 26 वर्षीय खिलाड़ी देश के लिए 37 टेस्ट, 55 वनडे और 28 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखता है। इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 5 टी20I में कैप्टेंसी करते हुए 4 मैच जीते, वहीं 6 टेस्ट में कैप्टेंसी करते हुए 3 मैच अपने नाम किये। शुभमन वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी कैप्टन की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा उनके पास आईपीएल में भी कैप्टेंसी करने का खूब अनुभव है।
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए ऐसा है भारतीय टीम का ODI शेड्यूल
पहला वनडे, 19 अक्टूबर 2025 - पर्थ
दूसरा वनडे, 23 अक्टूबर 2025 - एडिलेड
तीसरा वनडे, 25 अक्टूबर 2025 - सिडनी
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए ऐसा है भारतीय टीम का T20I शेड्यूल
पहला टी20 मैच, 29 अक्टूबर 2025 - मनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा टी20 मैच, 31 अक्टूबर 2025 - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा टी20 मैच, 2 नवंबर 2025 - बेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा टी20 मैच, 6 नवंबर 2025 - कैरारा स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
Also Read: LIVE Cricket Score5वां टी20 मैच, 8 नवंबर 2025 - ब्रिस्बेन
You may also like
पारंपरिक रूप से मना जतरा, ढोल नगाडे की थाप पर झूमे ग्रामीण
छतरपुरः तालाब किनारे मिले सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
साउथ अफ्रीकी के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना आईसीसी के इंजरी सब्सटीट्यूट ट्रायल का पहला रिप्लेसमेंट
Bihar: भारी बारिश से बिहार के कई जिले पानी- पानी, सीतामढ़ी में बिजली गुल, वाटर सिटी बना मुजफ्फरपुर
घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने` लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस