
इंग्लैंड में द हंड्रेड 2025 (The Hundred 2025) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 17 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने एक गज़ब का स्कूप शॉट खेलते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की याद दिला दी। गौरतलब है कि हैरी ब्रूक के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, हैरी ब्रूक का ये गज़ब का शॉट नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग की 23वीं गेंद पर देखने को मिला जहां उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के मिडियम पेसर बॉलर लुईस ग्रेगरी की गेंद पर गिरते हुए ये स्कूप शॉट मारा।
द हंड्रेड ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से हैरी ब्रूक का ये वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मैनचेस्टर के बॉलर लुईस ग्रेगरी ऑफ स्टंप के काफी बाहर ये गेंद डिलीवर करते हैं, जिस पर हैरी ब्रूक गेंद की लाइन पर पहुंचकर उसे स्कूप करते हुए शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से बाउंड्री के बाहर पहुंचा देते हैं।
खास बात ये है कि हैरी ब्रूक अपना स्कूप शॉट मारते हुए गेंद को बैट से मिडिल तो करते हैं, लेकिन इस कोशिश में अपना संतुलन खो देते हैं और जमीन पर ही गिर जाते हैं। ये कुछ वैसा ही है, जैसा अक्सर ही ऋषभ पंत को करते हुए देखा गया है। यही वज़ह है हैरी ब्रूक का ये शॉट देखकर अब भारतीय फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई है।
Harry Brook is doing it again! #TheHundred pic.twitter.com/wUectYxYrk
mdash; The Hundred (@thehundred) August 17, 2025गौरतलब है कि हैरी ब्रूक ने ये स्कूप शॉट तो बहुत खूब खेला, लेकिन वो मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप हुए और 9 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। बात करें अगर ऋषभ पंत की तो वो फिलहाल चोटिल होने के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्होंने मैनचेस्टर के मैदान पर ही अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान पैर पर बॉल लगने के बाद बुरी तरह इंजर्ड हो गए थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreये भी जान लीजिए कि द हंड्रेड 2025 के 17वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने 171 रन बनाए थे जिसके जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम 87 बॉल ही मैदान पर टिक सकी और सिर्फ 114 रन बनाते हुए ऑल आउट हुई। इस तरह मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने ये मुकाबला 57 रनों के बड़े अंतर से जीता।
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप