महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक पल देखने को मिला, जब विशमी गुणरत्ने ने शानदार कैच लपककर प्रतीका रावल की पारी का अंत कर दिया। इनोका रणवीरा की गेंद पर गिरे इस विकेट ने हरलीन देओल और विशमी गुणरत्ने के बीच बन रही बड़ी साझेदारी को तोड़ा और श्रीलंका को अहम सफलता दिलाई।
मंगलवार(30 सितंबर) को भारत और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में एक शानदार पल देखने को मिला। श्रीलंका की स्पिनर इनोका रणवीरा ने प्रतीका रावल को आउट कर अपनी टीम को अहम ब्रेकथ्रू दिलाया। रावल इससे पहले हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभा चुकी थीं और अच्छी लय में लग रही थीं। रणवीरा ने गेंद को गुड लेंथ पर रखा और रावल ने आगे बढ़कर आक्रामक शॉट खेलना चाहा। गेंद सीधा डीप मिड विकेट की ओर गई, जहां विशमी गुणरत्ने ने शानदार कैच पकड़ा।
गेंद उनके हाथ से फिसलने ही वाली थी, लेकिन विशमी ने गजब की रिकवरी करते हुए कैच लपक लिया। इस कैच ने रावल की पारी (37 रन, 59 गेंद) का अंत कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि रणवीरा ने चार पारियों में से तीन बार रावल का विकेट झटका है।
VIDEO:
pic.twitter.com/dDmnqzC3jy
mdash; Symonds (Symonds716624) September 30, 2025भारतीय पारी की बात करें तो अमनजोत कौर ने 57, दीप्ति शर्मा ने 53, हरलीन देओल ने 48 और प्रतीका रावल ने 37 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि बारिश के खलल के कारण ओवर की संख्या घटकार 47 ओवर पारी कर दी गई थी।
गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए इनोका रणवीरा सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा उदेशिका प्रबोधनी ने 2 विकेट, अचिनि कुलसूर्य और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 1-1 विकेट लिया।
इस मैच के लिए टीमें इस प्रकार है
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन):प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन):चमारी अट्टापट्टू(कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा।
You may also like
मुजफ्फरनगर में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत
Weather update: राजस्थान के 23 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, गर्मी से मिली राहत
LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले लगा महंगाई का झटका, इतना महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर
मानसून की 'घर वापसी' शुरू! राजस्थान-पंजाब से लौटा, पर यूपी-बिहार में अभी डालेगा डेरा
आईआईटी खड़गपुर में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाया : 'बेहतर जीवन के लिए सही भोजन'