जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने बुधवार (30 जुलाई) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोट्स क्लब में खेले जा रहे दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
जिम्बाब्वे की टीम में बेन कुरेन और ब्रायन बेनेट चोट से ठीकर वापस आ गए हैं, वहीं सिकंदर रज़ा,विन्सेंट मासेकेज़ और न्यूमैन न्यामहुरी की वापसी हुई है।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा (डब्ल्यू), न्यूमैन न्यामुरी, विंसेंट मासेकेसा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तनाका चिवांगा।
You may also like
राजनीतिक हितों के लिए मालेगांव विस्फोट मामले को उलझाया गया था : सुनील आंबेकर
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और 'मेक इन इंडिया' पहल से सीख सकता है अमेरिका : टॉप अर्बन वॉरफेयर एक्सपर्ट्स
उमर और राहुल गांधी पाकिस्तान के सोशल मीडिया स्टार न बनें : तरुण चुघ
कांग्रेस पर बरसे वीरेंद्र सचदेवा, कहा- 'मालेगांव केस में न्याय की हुई जीत'
अदालत ने हमारी बेगुनाही पर लगाई मुहर, सच्चाई की हुई जीत : समीर कुलकर्णी