आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि ओस की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की हालत इस समय चिंताजनक है, क्योंकि टीम लगातार 5 मुकाबले हार चुकी है। पिछली सीज़न में भी LSG ने दोनों मैचों में CSK को शिकस्त दी थी।
टीमों में बदलाव: चेन्नई की टीम में दो बदलाव हुए हैं। अश्विन और कॉनवे की जगह जेमी ओवरटन और शैख रशीद को शामिल किया गया है। वहीं लखनऊ ने हिम्मत सिंह की जगह मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।
LSG vs CSK की प्लेइंग इलेवन लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप और दिग्वेश सिंह राठी। लखनऊ सुपर जायंट्स के इंपैक्ट सब: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके और हिम्मत सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना। चेन्नई सुपर किंग्स के इंपैक्ट सब: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम करन और दीपक हूडा।
You may also like
आईपीएल 2025 : हार्दिक पांड्या कभी हार नहीं मानते हैं- अजय जडेजा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौड़ता ट्रक अचानक बना आग का गोला! दृवार ने मुश्किल से बचाई जान, जाने क्या है आग लगने का कारण
600 पुरानी राजस्थान की वो इमारत जिसकी सीढ़ियां बनाने में फेल हुई पूरी दुनिया, वीडियो में जानें आखिर क्यों ?
600 पुरानी राजस्थान की वो इमारत जिसकी सीढ़ियां बनाने में फेल हुई पूरी दुनिया, वीडियो में जानें आखिर क्यों ?
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने दमोह स्थित अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किया