एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड आते ही कई बड़े फैसलों ने फैंस का ध्यान खींचा है। लंबे समय बाद शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें सीधे वाइस-कैप्टन बना दिया गया है। वहीं, संजू सैमसन की जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि अब ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदलने के संकेत मिल रहे हैं।
मंगलवार(19 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का एलान हुआ और काफी समय बाद टी20 में शुभमन गिल की वापसी हुई। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल की वापसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिल हमेशा से टी20 टीम की लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिल काफी वक्त तक टेस्ट और वनडे सीरीज़ में बिजी थे, जिसकी वजह से उन्हें टी20 में मौके कम मिले। लेकिन अब वह वापस टीम में आ गए हैं और इस बड़े टूर्नामेंट से टीम उनकी मौजूदगी को लेकर काफी उत्साहित है।
गौरतलब है कि गिल फिलहाल भारत के टेस्ट कप्तान हैं, वनडे में रोहित शर्मा के डिप्टी और अब भारत के एशिया कप 2025 के स्क्वाड की घोषणा के साथ ही टी20 टीम में भी उन्हें वाइस-कैप्टन बना दिया गया है। उनका रिकॉर्ड भी पिछले कुछ समय से शानदार है। गिल ने हाल ही में टेस्ट में कप्तान के तौर पर 754 रन और वनडे में 2775 रन बनाकर गिल ने खुद को साबित कर दिया है। हालांकि टी20 में उनका औसत अभी 30 के आसपास है, लेकिन IPL में उन्होंने लगातार रन बनाकर अपनी काबिलियत दिखाई है।
वहीं, BCCI चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संजू सैमसन को इसलिए मौके मिले क्योंकि उस वक्त गिल और यशस्वी जायसवाल उपलब्ध नहीं थे। एसे में यह साफ है कि अब गिल की वापसी से ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदल सकता है। अगरकर ने यह भी कहा कि अभिषेक शर्मा की बैटिंग और उनकी बॉलिंग दोनों टीम के लिए अहम हैं।
अब देखना यह होगा कि एशिया कप 2025 में ओपनिंग जोड़ी कौन सी बनती है, क्या गिल अभिषेक शर्मा के साथ मैदान में उतरेंगे या फिर संजू सैमसन को उतारा जाता है।
एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
Also Read: LIVE Cricket Scoreस्टैंडबाय खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 20 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में मिलेगा मार्गदर्शन, परिवार में रहेगा खुशनुमा माहौल
महिलाओं के ये अंग देखकर जाने कैसा है उनका चरित्र। एकˈ झटके में क्लियर हो जाएंगे सारे डाउट
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दीˈ और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
आज का सिंह राशिफल, 20 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में आ सकती हैं चुनौतियां, लेन-देन में बरतें सावधानी
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकी मार्केट मेंˈ है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई