Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा World Record बनाने की दहलीज पर, पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका

Send Push
image

India vs Pakistan Super 4 Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20I) के पास रविवार (21 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 सुपर 4 राउंड मुकाबले में खास रिक़ॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8बजे से शुरू होगा।

अभिषेक ने अभी तक 20 टी-20 इंटरनेशनल की 19 पारियों में 198.12 की स्ट्राईक रेट से 634 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 48 छ्क्के जड़े है। अभिषेक अगर पाकिस्तान के खिलाफ दो छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल वेस्टइंडीज के एविन लुईस के नाम दर्ज है, जिन्होंने 20 पारियों में 50 छ्क्के जड़े थे।

मौजूदा एशिया कप में ग्रुप स्टेज में अभिषेक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंन यूएई, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ हुए तूफानी पारियां खेली। उन्होंने भारत के लिए पहले तीन मैच में सबसे ज्यादा 99 रन बनाए हैं।

बता दें कि अभिषेक अभी तक के अपने 149 मैच के टी-20 करियर में 250 छक्के जड़ चुके हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है

गौरतलब भारत की टीम लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 4 राउंड में पहुंची है जबकि पाकिस्तान दो मुकाबले जीतकर। टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में ही टक्कर में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले के लिए भारत की संभावित टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Loving Newspoint? Download the app now