
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन की जगह को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने इस पर सफाई दी है और बताया है कि टीम सैमसन को लेकर क्या सोच रही है। हालांकि, यह तय है कि सैमसन को नई भूमिका निभानी पड़ सकती है।
एशिया कप 2025 के बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर चर्चाएं तेज हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन, जिन्होंने पिछले कैलेंडर वर्ष में शानदार फॉर्म दिखाते हुए बतौर ओपनर तीन शतक जड़े थे, इस बार अपनी पुरानी भूमिका से वंचित हो गए हैं। शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद सैमसन को ओपनिंग स्लॉट छोड़ना पड़ा है।
भारत के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि सैमसन के पास फ्लेक्सबिलटी है और वह मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग कर सकते हैं। कोटक के मुताबिक, संजू ने ज़्यादा बार 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी नहीं की है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह वहां खेल नहीं सकते।
संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय में लगातार अच्छे प्रदर्शन से प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश की है। ऐसे में जाहिर है टीम प्रबंधन अब उन्हें मिडल ऑडर पर खिलाने का विकल्प तलाश रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreउधर, तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। भारत के लिए सबसे सफल टी20 गेंदबाज़ों में शुमार अर्शदीप अभी तक अपने 100वें विकेट का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन यूएई के खिलाफ ओपनर मैच में उन्हें मौका नहीं मिला और अब रविवार(14 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ भी उनकी वापसी मुश्किल नज़र आ रही है, क्योंकि टीम बैटिंग डेप्थ को प्राथमिकता दे रही है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11 अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
You may also like
फैटी लिवर चुपचाप शरीर को पहुंचाता है नुकसान! आयुर्वेद से जानें बचाव के उपाय
दीपावली पर इस बार शाम को नहीं होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जारी हुआ शेड्यूल
मंसूर अली खान की पुण्यतिथि पर सोहा और सबा ने श्रद्धांजलि अर्पित की
नौकरी की दौड़ में आगे निकलना है तो सीखें ये जरूरी हुनर
अतीत को याद कर आज` भी` कांप जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..