आईपीएल 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि बारिश ने फैंस का इंतजार थोड़ा लंबा कर दिया। टॉस करीब ढाई घंटे की देरी से रात 9:30 बजे हुआ, जिसमें पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
बारिश की वजह से मैच को छोटा करना पड़ा और अब यह 14-14 ओवर का खेला जा रहा है। पहली गेंद रात 9:45 बजे फेंकी गई। दोनों टीमें इस सीजन में अब तक 6-6 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें से 4-4 मुकाबले जीते और 2-2 हारे हैं। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो आरसीबी तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स पहले और गुजरात टाइटंस दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
टीमें इस मैच के लिए
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट: ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल।
इम्पैक्ट: रसिख सलाम, देवदत्त पडिक्कल, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
You may also like
सांसे रोक देने वाले मैच में LSG ने RR को दी मात, जायसवाल और सूर्यवंशी की पारी गई बेकार
जालौन में प्रेम प्रसंग के बाद युवती के परिजनाें ने की जबरन शादी
अविवादित वरासत के प्रकरण को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाये: मंगला प्रसाद सिंह
पानीपत की कॉटन फैक्ट्री में आग, चालक जिंदा जला
ओडिशा : सुदर्शन पटनायक को 'सैंड मास्टर अवार्ड' मिलने पर सीएम माझी ने किया सम्मानित