टीम इंडिया ने मंगलवार(14 अक्टूबर) को दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज़ को 2-0 से क्लीन स्वीप कर टेस्ट सीरीज अपने नाम की, लेकिन मैच के बाद जो नज़ारा देखने को मिला, उसने सबका दिल जीत लिया। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर वेस्टइंडीज़ ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और खिलाड़ियों से खास बातचीत की। गंभीर ने न सिर्फ उनकी मेहनत और खेल भावना की तारीफ की, बल्कि ऐसा बयान दिया जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय में भारत ने दूसरे टेस्ट में पांचवे दिन वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पांचवें दिन टीम इंडिया ने महज एक घंटे में 121 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार दसवीं टेस्ट जीत दर्ज की।
मैच में यशस्वी जायसवाल (175) और गिल (129*) ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की, जबकि कुलदीप यादव ने दोनों पारीयों को मिलाकर कुल 8 विकेट झटके जिसके चलते उन्होंने lsquo;प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। रविंद्र जडेजा को सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए lsquo;प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
हालांकि हार के बावजूद वेस्टइंडीज़ ने अपनी दूसरी पारी में दमदार खेल दिखाया। जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने शतक लगाकर टीम को फॉलोऑन के बाद 390 तक पहुंचाया। यही जज़्बा देखकर गौतम गंभीर ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की।
वेस्टइंडीज़ हेड कोच डैरेन सैमी के निमंत्रण पर गंभीर ने टीम से कहा, आप लोगों का मैदान पर और उसके बाहर का व्यवहार काबिल-ए-तारीफ है। आपकी विनम्रता और सादगी से बाकी टीमें भी बहुत कुछ सीख सकती हैं। मैदान पर आपको जितना रुथलेस होना चाहिए, उतना ही मैदान के बाहर आप रोल मॉडल हैं।rdquo;
गंभीर ने आगे कहा, मैं दिल से मानता हूं कि वेस्टइंडीज़ क्रिकेट को दुनिया की जरूरत है। याद रखिए, वर्ल्ड क्रिकेट को वेस्टइंडीज़ क्रिकेट की जरूरत है, उल्टा नहीं। जब भी आप टेस्ट जर्सी पहनते हैं, आपके पास कुछ जादुई करने का मौका होता है, ऐसा मौका जो टी20 में नहीं मिलता।rdquo;
View this post on InstagramA post shared by Team India (@indiancricketteam)
Also Read: LIVE Cricket Scoreगंभीर के ये शब्द सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गए। फैंस ने भी उनकी इस भावनात्मक बात की खूब सराहना की है।
You may also like
दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को सौगात, 1.86 करोड़ परिवारों को 1,500 करोड़ की गैस सब्सिडी का लाभ
अहमदाबाद को मिलेगी कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, कार्यकारी बोर्ड ने नाम की सिफारिश की
'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' के लिए अहमदाबाद की अनुशंसा का फैसला गर्व का पल: अमित शाह
एआईएमआईएम, एएसपी और एजेपी ने बनाया ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस, जीत का बड़ा दावा
सोनभद्र में 17000 करोड़ की बिजली परियोजना पर रोक, जंगल के 2 लाख पेड़ काटने की थी तैयारी! केंद्र का रेड सिग्नल