Next Story
Newszop

Duleep Trophy this 21 year-old bowler made history by dismissing 6 batsmen LBW equalling world records of legends like Chaminda Vaas

Send Push
image

दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल में मैदान पर एक नया सितारा चमका। महज़ 21 साल के झारखंड के युवा स्पिनर ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से वो कारनामा कर दिखाया, जिसे अब तक सिर्फ कुछ ही दिग्गज गेंदबाज़ छू पाए हैं। इस मैच में उन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने उन्हें सीधे चमिंडा वास जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की लिस्ट में ला खड़ा किया।

बेंगलुरु में खेले गए दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईस्ट ज़ोन के लिए डेब्यू करने वाले 21 साल के बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी ने शुक्रवार(29 अगस्त) को गजब का कारनामा कर दिया। भले ही उनकी टीम नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ यह मुकाबला जीत नहीं पाई और मैच ड्रा पर खत्म हुआ, लेकिन मनीषी अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि से सबकी नज़रों में छा गए।

दरअसल, इस मैच पहली पारी में मनीषी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके, और खास बात ये रही कि सभी बल्लेबाज़ LBW आउट हुए। इसमें शुभम खजुरिया (26), अंकित कुमार (30), यश धुल (39), कनहैया वधावन (76), औक़िब नबी (44) और हर्षित राणा (7) शामिल रहे। जैसे ही उन्होंने राणा को पवेलियन भेजा, मनीषी दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने एक पारी में 6 बल्लेबाज़ों को LBW किया है। मनीषी ने पारी में 22.2 ओवरों में 111 रन देकर 6 विकेट झटके।

इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन (2021) और मार्क इलॉट (1995), श्रीलंका के चमिंडा वास (2005) और पाकिस्तान के ताबिश खान (2011) जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों के नाम रहा है, जिन्होंने फर्स्ट क्लास के किसी एक मैच की एक पारी में 6 बल्लेबाजों को LBW किया है। मनीषी भी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं।

जमशेदपुर में जन्मे इस खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन से सिलेक्टरों का ध्यान खूब खींचा है। पिछली रणजी सीज़न में उन्होंने 22 विकेट चटकाए थे। यही नहीं, दलीप ट्रॉफी में यह उनका पहला फाइव-फर भी रहा, जिसने उनके करियर का नया अध्याय लिख दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

सिर्फ घरेलू स्तर ही नहीं, मनीषी ने भारत की U-19 टीम से भी खेला है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट झटककर पहले ही अपना हुनर दिखा चुके हैं। अब उनकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि उनके भविष्य के दरवाज़े खोल सकती है औरलगातार बेहरत प्रदर्शन करने पर भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है।

Loving Newspoint? Download the app now