दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया।
डु प्लेसिस ने 45 गेंदों में 62 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े। इस अर्धशतक के सात ही डु प्लेलिस ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
डु प्लेसिस आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 40 साल 290 दिन की उम्र में यह अर्धशतक जड़ा। वहीं धोनी ने आईपीएल 2022 में 40 साल 262 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट गवाकर 190 रन ही बना सकी।
Oldest to Score 50+ in IPL 41yr 181d - Adam Gilchrist (2013) 41yr 039d - Chris Gayle (2020) 40yr 290d - Faf Duplessis (2025)* 40yr 262d - MS Dhoni (2022)#DCvsKKR pic.twitter.com/8jKOR7NpVO
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 29, 2025You may also like
फ्री Netflix के साथ आते हैं Jio के ये 2 रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का मजा
क्या बीच सीजन KKR का साथ छोड़ देंगे कप्तान अजिंक्य रहाणे? सामने आई बड़ी रिपोर्ट
अमीषा पटेल का दिलचस्प खुलासा, संजय-मान्यता ने बच्चों के जन्म पर गिफ्ट की क़ुरान और...
.लड़कियों ने दिखाई दबंगई, किराया मांगने पर कर डाली ऑटो चालक की पिटाई 〥
ऋषि कपूर की पुण्यतिथि : कैंसर की वजह से दुनिया को कहा अलविदा, इस बीमारी से बॉलीवुड के कई स्टार्स ने गंवाई जान