पप्पू यादव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि आप रिश्तों को बहुत तल्खी नहीं दे सकते हैं। लेकिन, सवाल यह है कि जब वोट की बारी आती है, तो नफरत को भुनाया जाता है। तब ऐसा माहौल बना दिया जाता है कि मानो युद्ध होने वाला हो। विदेश नीति में भी राजनीति करना और देश के सम्मान का ख्याल न रखना गलत है। जब कमाई और फायदे का समय आता है, तब सब आंख बंद कर लेते हैं।
उन्होंने कहा कि सवाल मैच का नहीं है, सवाल यह है कि जब पैसे कमाने की बारी आती है तब भारत-पाक दुश्मनी क्यों भूल जाते हैं? पाकिस्तान से हमारी सीमा पर गोलियां चलती हैं, हमारे सैनिक शहीद होते हैं, यह क्यों भुला दिया जाता है?
पप्पू यादव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि आप रिश्तों को बहुत तल्खी नहीं दे सकते हैं। लेकिन, सवाल यह है कि जब वोट की बारी आती है, तो नफरत को भुनाया जाता है। तब ऐसा माहौल बना दिया जाता है कि मानो युद्ध होने वाला हो। विदेश नीति में भी राजनीति करना और देश के सम्मान का ख्याल न रखना गलत है। जब कमाई और फायदे का समय आता है, तब सब आंख बंद कर लेते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreलालू परिवार में जारी घमासान को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि परिवार के मामलों में मैं कोई दखल नहीं दूंगा। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। राजनीतिक परिवारों में यह सब चलता रहता है। किसी एक घटना से राजनीति पर असर पड़ना गलत है। परिवार बिखरने के पीछे कई कारण होते हैं, जिन्हें खत्म किया जाना चाहिए।
Article Source: IANSYou may also like
Entertainment News- बॉलीवुड के इन सितारों के घर गूंजेगी किलकारी, जानिए सेलेब्स के बारे में
Jio Plan- जियो के इस किफायती प्लान में आपको मिलेगा Netflix और 100GB डेटा, जानिए इसके बारे में
Akshay-Arshad की Jolly LLB 3 ने Box Office पर मचाई धूम, Day 6 पर 66 करोड़ के करीब
आने वाले समय में जेनएआई लोगों की कार खरीदारी के तरीके को बदलता आएगा नजर : रिपोर्ट
'मुंज्या' फेम अभय वर्मा ने शुरू की 'लाइकी लाइका' की शूटिंग, मां ने दिया पहला क्लैप