AUS vs IND 1st T20: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने एशिया कप के हीरो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) को जगह दीहै।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। उन्होंने कहा, शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा, ये दोनों ओपनर होंगे। नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव और नंबर-4 पर तिलक वर्मा होंगे। इसके बाद शिवम दुबे और संजू सैमसन होंगे, जो कि नंबर 5 और नंबर-6 पर खेलेंगे।
वो आगे बोले, अक्षर पटेल नंबर-7 पर होंगे तो आप चार प्रोपर बॉलर 8 सें 11 तक रख सकते हैं। नंबर-8 पर हर्षित होंगे, लेकिन ये पक्का नहीं है। वरुण चक्रवर्ती मेरे मुख्य स्पिनर होंगे, जबकि मैं तेज गेंदबाज़ों के तौर पर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को देखता हूं, इसलिए कुलदीप यादव को शायद जगह न मिल पाए।
गौरतलब है कि 30 वर्षीय कुलदीप यादव हाल ही में खेले गए टी20 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने भारत के लिए 7 मैचों में 17 विकेट लेते हुए ये कारनामा किया था। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन देने के बावजूद उन्हें वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा से ऊपर प्लेइंग इलेवन में पिक किया जाता है या नहीं।
आकाश चोपड़ा की चुनी हुईभारत की पसंदीदा प्लेइंग XI:अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
You may also like

शिल्पा शिंदे 'भाभी जी घर पर हैं 2.0' में अंगूरी भाभी बन कर रही हैं 7 साल बाद वापसी, शुभांगी अत्रे का पत्ता साफ

Dev Uthani Ekadashi 2025: देवउठनी एकादशी के दिन करें आप भी दीपक का ये उपाय, बनने लगेंगे आपके रूके हुए काम भी

Maulana Masood Azhar To Women Jihadi: जमात उल-मोमिनात में कोर्स करने वाली महिला जेहादियों को जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने दिया है एक खास निर्देश, जन्नत का भी किया जिक्र

Facebook की तरह WhatsApp में भी जल्द मिलेगा ये फीचर, बदल जाएगा प्रोफाइल का लुक

दुर्लभ, लुप्तप्राय 'कुत्तों' को बचाएं या चीन-पाकिस्तान से निपटें...लद्दाख में दो राहे पर सेना, कैसे निकले उपाय




