
James Vince Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का सातवां मुकाबला द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा जहां सदर्न ब्रेव (Southern Brave) के कप्तान जेम्स विंस (James Vince) बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के खिलाफ अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि इस मुकाबले में जेम्स विंस के पास फिल साल्ट (Phil Salt) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि जेम्स विंस द हंड्रेड टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 37 मैचों की 35 इनिंग में 32.86 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 986 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है।
यहां से अगर जेम्स विंस बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए 51 रनों की पारी खेलते हैं तो वो द हंड्रेड में अपने 1037 रन पूरे कर लेंगे और इस टूर्नामेंट मेंफिल साल्ट को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि वो इस मुकाबले में 14 रन बनाते हुए द हंड्रेड में अपने 1000 पूरे करेंगे और ऐसा करने वाले इस टूर्नामेंट के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे।
द हंड्रेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
फिल साल्ट - 1036 रन
जेम्स विंस - 986 रन
बेन डकेट - 891 रन
विल जैक्स - 875 रन
डेविड मलान - 849 रन
ये भी जान लीजिए कि जेम्स विंस टी20 फॉर्मेट में 444 मैचों में 12,467 रन बना चुके हैं। यहां से वो सिर्फ 33 रन बनाते हुए अपने टी20 फॉर्मेट में 12,500 रन भी पूरे कर लेंगे और टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreद हंड्रेड 2025 के लिए सदर्न ब्रेव का पूरा स्क्वाड: जेम्स विंस (कप्तान), ल्यूस डू प्लॉय, जेसन रॉय, जेम्स कोल्स, लॉरी इवांस (विकेटकीपर), हिल्टन कार्टराईट, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवरटन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपले, डैनी ब्रिग्स, टोबी अल्बर्ट, फिन एलन, जोफ्रा आर्चर, जॉर्डन थॉम्पसन।
You may also like
Aaj ka Vrishabh Rashifal 11 August 2025 : वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ या अशुभ? जानें पूरी ज्योतिषीय भविष्यवाणी
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया
प्रियंक कानूनगो ने 16 साल की उम्र में सहमति से यौन संबंध की अनुमति पर जताई चिंता
जम्मू: एकनाथ शिंदे ने रक्तदान शिविर में की शिरकत, मानव सेवा की जमकर की सराहना